इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 की प्रकिया जारी है। प्रवेश प्रकिया के अंतर्गत UG , PG, IPS, LAW की काउंसलिंग अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस व संगठक काॅलेजेज में अंतिम दौर में चल रहा लेकिन अभी तक रिसर्च एडमिशन CRET 2021 की आवेदन की प्रकिया भी नही शुरू हुयी है। इसको लेकर छात्र-छात्राओ के निरंतर सवाल आ रहे थे। हमारे टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश निदेशक से संपर्क किया व जानने की कोशिश की कि प्रकिया कहाँ तक पहुंची है। आइए जानते है
18 फरवरी तक विभाग से आएँगे ब्यौरा -
प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि 18 फरवरी 2022 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैंपस/काॅलेज के विभागों से संबंधित विभागों में उपलब्ध सीट्स का पूरा ब्यौरा माँगा जा चुका है। सभी विभागों को सीट्स का ब्यौरा प्रवेश भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 18 फरवरी 2022 तक जमा कर देना है। उसके बाद आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी।
मार्च 10 तक आवेदन शुरू होने के आसार -
प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने आवेदन के तिथि पर स्पष्ट न बोलते हुए कहा कि 18 फरवरी 2022 के सीट्स ब्यौरा आने के बाद ब्रोसर्स एक सप्ताह के अंदर तैयार किया जाएगा। फिर उसके बाद दो-चार दिन के अंदर CRET 2021 की आवेदन प्रकिया शुरू की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो मार्च प्रथम व दूसरे सप्ताह तक आवेदन लिए जाने लगेंगे।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड सकते है। चैनल का लिंक नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है।