छटनी कर कल तक होगी अग्रसारित -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि सभी कोर्सेज के कोआर्डिनेटर को संबंधित लिस्ट को उपलब्ध कल कराया जाएगा। उसके बाद उसके अनुसार संबंधित कोर्सेज के कोआर्डिनेटर सूचना जारी कर छात्र-छात्राओ को बुलाएंगे व उनका काउंसिलिंग होगा।
पब्लिक डोमन में सभी लिस्ट जारी करने की मांग -
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली के संस्थापक अंकित द्विवेदी सर ने छात्र-छात्राओं के सहूलियत के लिए सभी लिस्ट को सार्वजनिक रूप से साझा करने की मांग की। जिससे छात्र-छात्राएँ अपना मेरिट लिस्ट देख सीट के अनुसार आएँगे व उन्हे संतुष्टि मिलेगी। प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि इसे कल तक प्रवेश भवन व संबंधित विभागों में चस्पा कराने का प्रयास रहेगा।
विशेष अनुरोध -
चूँकि PH और SPORTS कोटे में सिस्टमबाजों की नजर रहती है। इसलिए छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि हमारे साथ थोडा आप भी सक्रिय रहिएगा। ताकि एडमिशन प्रकिया एकदम सुलभ तरीके से कराया जा सके। बाकी लिस्ट को पब्लिक डोमेन मे लाने का पूरा प्रयास हमारा है।