इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज के छात्र-छात्राओं में परीक्षाओं को लेकर काफी चर्चा गर्म है। परीक्षाओं का माध्यम क्या होगा, कब से होगा, क्या जारी टाइमटेबल पर हो पाएगा। तमाम विषयों को लेकर छात्र-छात्राएँ परेशान है। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने ट्विटर पर प्रोटेस्ट भी किया है।
#JagoAuOnExam से जगा इविवि -
छात्र-छात्राओं ने 6 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक लगातार #JagoAuOnExam हैजटैग के साथ 36 हजार ट्विट किया जिसमे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व शिक्षा मंत्रालय को भी मेंशन किया था। लिहाजा आनन फानन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑफलाइन क्लासेज की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्नातक की कक्षाँए 14 फरवरी व परास्नातक की कक्षाँए 9 फरवरी से संचालित की जाएगी।
नोटिफिकेशन के बाद अंकित द्विवेदी की प्रतिक्रिया -
नोटिफिकेशन के बाद छात्र-छात्राओं की नजर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली के संस्थापक व पुराछात्र अंकित द्विवेदी सर पर थी कि इसके बाद उनका रूझ क्या रहता है। मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि ऑफलाइन क्लासेज का हम स्वागत करते है और हर छात्र-छात्राओं को भी करना चाहिए। लेकिन ऑफलाइन क्लासेज के आड में छात्र-छात्राओं का शोषण नही होना चाहिए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रहित को देखते हुए उनके आगामी परीक्षाओ पर निर्णय लेना होगा अन्यथा भारी विरोध के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन तैयार रहे।
छात्र-छात्राओं से की अपील -
बताते चले कि अंकित द्विवेदी सर से अपील की कि छात्र-छात्राओं को परेशान होने की जरूरत नही है। सभी लोग पढाई के साथ-साथ सक्रियता के साथ अपनी भूमिका हर पटल पर निभाए। किसी भी परिस्थिति में उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। टीम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली ने अपना 5 सूत्रीय प्रस्ताव तैयार किया है। आपके मत व माहौल को देखते हुए रिपोर्ट तैयार कर के इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी जाएगी। Allahabad University Family टेलीग्राम चैनल से सभी छात्र-छात्राओं को जुडने पर भी जोर दिया है चूँकि सभी कार्य इसी टेलीग्राम चैनल से संचालित होती है।
हम ऑफलाइन क्लासेज का स्वागत करते है लेकिन इसके आड में शोषण नहीं होना चाहिए। छात्रहित को देखते हुए आगामी परीक्षाओ पर निर्णय लिया जाए अन्यथा भारी विरोध के लिए एयू प्रशासन तैयार रहे।@ugc_india @EduMinOfIndia @uoa_official @aldunifamily @dwivedeeankit @AUSUofficial#JagoAuOnExam
— Ankit Dwivedee (@dwivedeeankit) February 7, 2022