इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज में परीक्षाओं को लेकर गहमा गहमी जारी है। सेमेस्टर छात्र-छात्राओं को फरवरी तीसरे सप्ताह से परीक्षा लेने की बात कही गयी है। वहीं मार्च तीसरे सप्ताह से वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं का सवाल है कि क्या यह परीक्षाएँ समय से शुरू हो जाएँगी या इसमे देरी होगी। हमारी टीम ने आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क स्थापित किया व इस सवाल का जवाब जानने का प्रयास किया है।
सेमेस्टर परीक्षाओं में होगी देरी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार यह आशंका जतायी जा रही है कि सेमेस्टर्स की परीक्षाओ को अब आगे टाला जा सकता है। कारण पूछे जाने पर बताया गया कि चूँकि विश्वविद्यालय पूरी तरीके से कोविड ब्रेक के कारण बंद हो गया था इसलिए इसकी तैयारी नही हो पायी है। लिहाजा इन परीक्षाओ में देरी हो सकती है।
वार्षिक परीक्षाओ पर नही पडेगा असर -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बताया गया कि वार्षिक परीक्षाओ की टाइमटेबल जारी की जा चुकी है और पूरा प्रयास है कि वार्षिक परीक्षाएँ तय समय पर संपन्न हो अन्यथा सत्र में देरी होगी। हालांकि यह भी बताया गया कि अगर वार्षिक परीक्षाओ में देरी होती भी है तो अधिकतम 15 दिनों का अतिरिक्त समय लिया जा सकता है।
इसी तरह की महत्वपूर्ण अप्डेट्स के लिए हमारे वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए और अगर आप चाहते हैं कि इसी तरह की खबरें आप तक पहुंचती रहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िए जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर महत्वपूर्ण खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से भेजा जाता है।