इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज के ऑफलाइन क्लासेज संचालन के नोटिस से इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक काॅलेजेज के छात्र-छात्राओं में आगामी परीक्षाओ के माध्यम को लेकर उहापोह मचा हुआ है। इसपर हमारी टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक अधिकारी से बात किया है और उनसे परीक्षा के माध्यम को लेकर सवाल किए है। आइए जानते है उनके मत व तर्क।
बदलाव होगा तो मिलेगी सूचना अन्यथा होगी ऑफलाइन एग्जाम -
नाम न बताने के शर्त पर उन्होंने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक काॅलेजेज के छात्र-छात्राओं को पहले ही सूचना दिया जा चुका है कि परीक्षाओ का माध्यम ऑफलाइन होगा। अब अगर कोई बदलाव होगा या परीक्षा समिति ने निर्णय में कुछ संशोधन किया जाएगा तो सूचना दिया जाएगा अन्यथा परीक्षाओं के मोड को पहले ही बताया जा चुका है कि आगामी परीक्षाएँ ऑफलाइन माध्यम से होगी। इसमे उहापोह की कोई बात ही नही है।
28 अक्टूबर को ही जारी हुई थी सूचना -
अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 28 अक्टूबर 2021 को ही छात्र-छात्राओं को सूचित कर दिया था कि आगामी परीक्षाओ का माध्यम ऑफलाइन होगा। उसके बाद 16 नवंबर 2021 को संभावित तिथियों का ऐलान किया गया और फिर 26 नवंबर 2021 को BA, BSC, BCOM द्वितीय व तृतीय वर्ष की विस्तृत टाइमटेबल भी जारी की जा चुकी है।
इसी तरह की महत्वपूर्ण अप्डेट्स के लिए हमारे वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए और अगर आप चाहते हैं कि इसी तरह की खबरें आप तक पहुंचती रहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िए जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर महत्वपूर्ण खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से भेजा जाता है।