बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया एक नोटिफिकेशन और एक सूचना, देखिए क्या है नोटिस व सूचना


इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के हर छोटी बडी खबर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज के छात्र-छात्राओं की एकदम पैनी निगाहे टिकी हुई है। उन्हे परीक्षा समिति के बैठक व उसमे परीक्षा के माध्यम पर निर्णय का बेसब्री से इंतजार है। आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेन्द्र सिंह ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वही परीक्षा नियंत्रक से एक अन्य सूचना परीक्षा समिति के बैठक को लेकर आयी है।

बैक छात्र जल्द करे आवेदन -

आज के जारी नोटिफिकेशन में बैक लगे छात्र-छात्राओ
ओं को आवेदन पत्र एवं निर्धारित शुल्क विभाग/इकाई मे जमा करने की बात कही गयी है।
 
1. MA, MSC, MCOM, MBA, MED, BED, MBA RD, LLM, MVOC, MTECH प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 10 फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

2. LLB, MCA, BCA, BVOC, BA FASHION DESIGN, BA IN MEDIA STUDIES प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 10 फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।


3. BTECH, BFA प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 10 फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

4. BALLB प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम एवं नवम सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 10 फरवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

11 फरवरी 2022 को परीक्षा समिति की बैठक -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार आज परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रामेन्द्र सिंह ने परीक्षा समिति से समय लिया व 11 फरवरी 2022 को बैठक बुलायी गयी है। बैठक का समय दोपहर 12 बजे के बाद तय किया गया है। इस बैठक में आगामी परीक्षाओ के समय-सारणी, माध्यम व अन्य सभी परीक्षा संबंधित विषयों निर्णय लिया जाएगा।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : खबरें पढ़कर कमाइए पैसे, यहाँ क्लिक करें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD