एयू फैमिली कर रहा सर्वे : अगर ऑफलाइन परीक्षाएँ हो तो छात्र-छात्राओं के क्या होंगे शर्त, लिखिए अपने विचार, सौंपा जाएगा रिपोर्ट

Online Exam AU : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओ का टाइमटेबल जारी कर दिया है। फरवरी तीसरे सप्ताह से सेमेस्टर व मार्च तीसरे सप्ताह से वार्षिक परीक्षाओं को कराने की तैयारी है। लगातार विश्वविद्यालय बंद चल रहा था। बीच बीच में नाममात्र परास्नातक की कुछ कक्षाँए संचालित हुयी है बाकि सभी कक्षाँए ऑनलाइन ही चली है। छात्र-छात्राओं की पढाई ऑनलाइन माध्यम से नही हुई इसमे कोई शक नही है। छात्र-छात्राओ के साथ-साथ शिक्षक व इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी पढ़ाई कराने पर कोई जोर नही दिया है। लिहाजा छात्र-छात्राएँ परेशान है और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा या असाइनमेंट आधारित परीक्षा एक बेहतर विकल्प शामिल होगा।

Offline Exam AU : दूसरी ओर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की यह दलील रहती है कि परास्नातक व सेमेस्टर स्नातक परीक्षा को तो कराया जा सकता है लेकिन स्नातक के परीक्षाओ को ऑनलाइन करा पाना पहाड़ तोड़ने के बराबर है और यह सच भी है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक सभी ऑनलाइन परीक्षाओ को कराने में असफल व नाकाम रही है। लेकिन उनके दलील को मान भी लिया जाए और अगर किसी एक परिस्थितियों में ऑफलाइन परीक्षा लेने की ही बात आती है तो हमे उसपर भी अपने मत के साथ तैयार रहना होगा।

सवाल सर्वे : ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली (Allahabad University Family) सर्वे का यह सवाल है कि हम ऑनलाइन परीक्षाओ की मांग करते है लेकिन किसी एक परिस्थिति में ऑफलाइन एग्जाम कराने की नौबत आती है तो छात्र-छात्राओं के क्या शर्त होंगे...??

जवाब आपको काॅमेंट सेक्शन में लिखना है। यह रिपोर्ट हम ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं के मत पर तैयार कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को भी भेजेंगे। ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं तक इस सर्वे का लिंक भेजिए।

याद रखिए छात्र-छात्राओ के साथ अन्याय बर्दाश्त नही होगा लेकिन हमें हर परिस्थितियों के लिए भी तैयार रहना होगा - अंकित द्विवेदी

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD