ALLAHABAD UNIVERSITY : इलाहाबाद विश्वविद्यालय कोविड ब्रेक के बाद पुन: पटरी पर आने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। तमाम विभागों में असाइनमेंट, प्रैक्टिकल तथा मिड टर्म परीक्षाओं का भी दौर शुरू हो चुका है। आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस BALLB के छात्र-छात्राओं का मिड टर्म परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली गयी। परीक्षा का पेपर देख छात्र-छात्राएँ चौक गए। BALLB मिड टर्म के इस पेपर के बाद हमने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्र-छात्राओं का प्रतिक्रिया लिया है। आइए जानते है।
पेपर का स्तर एयू ने बढाया -
इस विषय पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बात करते हुए बताया गया कि ऑनलाइन परीक्षा में गुणवत्ता एक बड़ी चुनौती है। ऑनलाइन परीक्षा को छात्र-छात्राओं ने गंभीरतापूर्वक लेना छोड़ दिया है। जिसके वजह से सवाल के प्रारूप व लेवल को थोड़ा ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे परीक्षाओं को और भी गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
आगामी परीक्षाएँ हुई ऑनलाइन तो बढेगा स्तर -
इस विषय पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बताया गया कि अगर आगे परीक्षाएँ ऑनलाइन माध्यम से कराने की नौबत आयी तो आगामी परीक्षाओ में भी यह प्रयोग करने की तैयारी चल रही है। इससे छात्र-छात्राओं के पढाई के स्तर में सुधार के साथ-साथ परीक्षाओ में गुणवत्ता भी आएगी।
कुछ छात्र मायूस तो कुछ खुश
मिड टर्म का पेपर देख BALLB के छात्र-छात्राओं ने बताया कि जैसे सवाल पढाए गए थे वैसे नही थे लग रहा था कि पाॅलिटिकल साइंस का यह पेपर BALLB पेपर नही IAS का पेपर हो। तो वही कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिनको छापने की आदत है उन्हे लगेगा ही कि IAS का पेपर है लेकिन अगर IAS का ही पेपर है तो हमे खुशी है। सवाल सीधे न पूछकर उसको दूसरे तरीके से पूछा गया था। हमे खुशी हुयी।
इसी तरह की महत्वपूर्ण अप्डेट्स के लिए हमारे वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए और अगर आप चाहते हैं कि इसी तरह की खबरें आप तक पहुंचती रहे तो हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़िए जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर महत्वपूर्ण खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से भेजा जाता है।