CUCET : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने CUCET को भेजा एडमिशन 2022-2023 के लिए डाटा, जानिए किन किन कोर्सेज और क्या क्या भेजा गया डाटा


ALLAHABAD UNIVERSITY : CUCET यानी Central Universities Common Entrance Test के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी अपना डाटा CUCET को भेज दिया है। सत्र 2021-2022 से देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को एकसाथ कराने की कवायद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार करना चाह रही है लेकिन कोविड की वजह से यह करायी नही जा सकी। लेकिन पुन: अब इस पर कार्य शुरू किया जा चुका है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश निदेशक से हमारे टीम ने इस पर बात किया है। जो कुछ जानकारियाँ निकलकर सामने आ रही हैं हम आपसे साझा कर रहे हैं।

CUCET के लिए माँगा गया था ब्यौरा -

प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि इसी महीने 2 फरवरी 2022 को प्रवेश भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पत्र प्राप्त हुआ जिसके इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज, सीट्स, क्रिटेरिया व अन्य एडमिशन के पहलुओं का ब्यौरा माँगा गया था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने पत्र को संज्ञान लेते हुए माँगे गए कोर्सेज का डाटा 22 फरवरी 2022 तक CUCET के लिए भेज दिया है।

किन किन कोर्सेज का भेजा गया डाटा -

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी बताया कि चूँकि पत्र में यह स्पष्ट नही किया गया था कि किन किन कोर्सेज का भेजना है किनका नही। सभी कोर्सेज का लिखा हुआ था लिहाजा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने UG, PG, IPS, LAW, CRET सभी का डाटा CUCET के लिए भेज दिया है। आगे कोई सूचना आएगी तो बताया जाएगा।

क्या क्या भेजा गया डाटा -

इस सवाल पर प्रोफेसर सिद्दीकी ने जवाब देते हुए बताया कि डाटा में कितने कोर्सेज उपलब्ध है, कितने सीट्स उपलब्ध है, क्या क्या न्यूनतम अहर्ता है सभी चीजो को भेज दिया गया है। प्रवेश निदेशक ने कहा कि हमने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए UG, PG, IPS, LAW के लिए 2021-2022 का ब्रोसर्स व CRET के लिए 2020-2021 का ब्रोसर्स भेज दिया है। संबंधित हर डाटा उपलब्ध है। जरूरत पर अगर कुछ और डाटा की जरूरत पडती है तो वह भी मंत्रालय को दिया जाएगा।

सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज व स्वायत्त काॅलेजेज का क्या -

इस विषय पर प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज का भी डाटा भेजा गया है। जो भी कोर्सेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समीति अपने एडमिशन प्रकिया के तहत करती है उनका डाटा भेज दिया है। ऐसे मे जो काॅलेजेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबंधित है और अपना प्रवेश स्वयं कराते है उनका डाटा नही भेजा गया है।

आपके काम की सूचना -

CUCET को लेकर तमाम छात्र-छात्राओं के सवाल आ रहे है, हमारी टीम एक स्पेशल कवरेज CUCET पर करने जा रही है। इसके लिए आप नियमित हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। सबसे तेज खबर पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड सकते है जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD