बिग ब्रेकिंग : घेराव के चेतावनी से मचा हड़कंप, अब शनिवार को भी खुलेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, अंकित द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को दिया यह जरूरी सलाह


इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संगठक काॅलेजेज के छात्र-छात्राओं में ऑफलाइन क्लासेज की सूचना के साथ ही परीक्षाओ को लेकर माहौल गर्म है। प्राप्त सूचना के अनुसार 11 फरवरी को परीक्षा समिति की बैठक है। इसी के संदर्भ में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली संस्थापक व पुराछात्र अंकित द्विवेदी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि छात्र-छात्राओं के हक में परीक्षा समिति का निर्णय आना चाहिए अन्यथा घेराव किया जाएगा। सूचना मिलते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गयी है।

11 तारीख 11 बजे ट्विटर अभियान -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा समीति के बैठक को देखते हुए Allahabad University Family ने 11 तारीख सुबह 11 बजे ट्विटर अभियान का आह्वान किया है। छात्र-छात्राओं को #AuDontTortureStudents हैजटैग के साथ ट्विट करना है। इसके लिए पोस्टर जारी कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को सलाह दिया है कि हर खबर के लिए वह Allahabad University Family टेलीग्राम चैनल से अपडेट रहे।

निर्णय पक्ष में न आने पर घेराव की चेतावनी -

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली संस्थापक व पुराछात्र अंकित द्विवेदी ने कहा है कि अगर 11 फरवरी के परीक्षा समीति के बैठक में छात्र-छात्राओं के हक में फैसला नही आता है तो 14 फरवरी को पूरा इलाहाबाद विश्वविद्यालय घेर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि PG क्लासेज शुरू हो चुकी है और 14 फरवरी से ही UG क्लासेज भी शुरू हो रही।

दबाव में आकर एयू ने लिया फैसला -

घेराव की सूचना पाते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए साप्ताहिक अवकाश में शनिवार को काट दिया और कहा है कि छात्र-छात्राओं की पढाई अब शनिवार को भी होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा पढाई करायी जा सकेगी। मामले पर टिप्पणी करते हुए अंकित द्विवेदी सर ने कहा कि यह स्वागत योग्य पहल है पर छात्र-छात्राओ को इस लॉलीपॉप में नही फँसना है। 11 तारीख के ट्विटर अभियान व 14 तारीख के घेराव की पूरी तैयारी करना है।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप Allahabad University Family टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD