केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी और इसके बाद इस सेवाओं को शुरू करने की जद्दोजहद शुरू होगी। हालांकि भले ही प्रक्रियाएं पूरी हो जाएं लेकिन 5जी सर्विसेस शुरू 2023 में होगी। बता दें कि मई 2021 तक टेलीकॉम कंपनियों को ट्रायल की अनुमति मिली थी और कई प्रतिष्ठित टेलीकॉम कंपनियों ने ट्रायल पूरे भी कर लिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत JIO और AIRTEL कर सकते हैं क्यों कि उन्होंने ट्रायल प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है।
5G आने से क्या होगा फायदा -
5जी सेवाओं के शुरू होने से फ़ोन कॉल , इंटरनेट सेवाओं में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। जिस तरह से 4जी सेवाओं में Internet की स्पीड और कालिंग का अनुभव बेहतर हुआ है आगे 5जी सेवाओं में यह कई गुना और बेहतर हो जाएगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Ultra HD Audio Calls और बिना रुकावट HD Video Calls का अनुभव मिलेगा। डेटा अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड में भी कई गुना तेज़ी आएगी। 4जी सेवाओं में अभी लगभग 1GBPS की स्पीड मिलती है लेकिन 5जी सेवाओं से यह स्पीड बढ़कर 20GBPS तक हो जाएगी। 5जी सेवाओं से कॉल ड्राप जैसी परेशानियां भी खत्म होंगी।
इसी तरह की तमाम महत्वपूर्ण अपडेट हम लगातार आप तक पहुंचाते हैं। चाहे रोजगार से जुड़ी अपडेट हो, चाहे टेक्नोलॉजी से जुड़ी , चाहे हो स्पोर्ट्स की खबरें हों या हो योजनाओं की जानकारियां हर खबर सबसे तेज आप तक पहुंचती है हमारे टेलीग्राम चैनल पर। अगर आप चाहते हैं कि हर खबर का नोटिफिकेशन आपको मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के ठीक नीचे आपको मिल जाएगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर पहुंच सकते हैं और उससे जुड़ सकते हैं।