UNIVERSITY COLLEGE SCHOOL UPDATES : पूरे देश में कोरोना के कारण हालात बेहद खराब चल रहे हैं और इस कारण से ही तमाम कार्यों सहित विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालयों कॉलेजों और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सरकारें हैं और वहां की सरकार है इस बात का निर्णय ले रही है कि पठन-पाठन प्रक्रिया को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए और कोरोनावायरस खराब माहौल में विद्यार्थियों का भविष्य खराब ना हो इसके लिए किस तरह से कार्य किया जाए। उत्तर प्रदेश के भी करोड़ों विद्यार्थियों में इस बात को लेकर बेहद चिंता है कि कब उनका पठन-पाठन कार्य शुरू होगा या नहीं कब विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूल उत्तर प्रदेश में खोले जाएंगे। कोरोनावायरस विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूल बंद चल रहे हैं साथ ही उत्तर प्रदेश में शीतलहर का भी प्रभाव है। विद्यार्थियों में चल रही चिंता को लेकर फिलहाल सरकार ने खुशखबरी दी है और नोटिस जारी हुई है कि कब से विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूल खोले जाएंगे। आइए आपको बताते हैं जारी हुई नोटिस के महत्वपूर्ण बिंदु इसे आप समझ पाएंगे कि कब से उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूल खोल दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक नोटिस जारी किया है और इस नोटिस में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों के साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर के शैक्षणिक संस्थान 7 फरवरी, 2022 से अगले आदेश तक प्रदेश में फिर से शुरू किए जाएंगे। फिलहाल 7 फरवरी 2022 से उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेज साथ ही कॉलेज और स्कूल खोले जाएंगे। आपको बता दें कि कक्षा 9 या उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों पर इस नोटिस का कोई फर्क नहीं पड़ेगा और केंद्रीय विश्वविद्यालय एकदम स्वतंत्र होंगे कि वह पठन-पाठन कार्य इत्यादि का संचालन किस तरह से करते हैं।
फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों डिग्री कॉलेज में इंटर कॉलेज और स्कूलों इत्यादि को खोलने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आगामी 7 फरवरी 2022 से पठन-पाठन कार्य इत्यादि का संचालन शुरू हो जाएगा। विद्यार्थियों को और शिक्षकों को कोरोनावायरस से सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए सभी गतिविधियों में हिस्सा लेना होगा। हम आपको हर अपडेट इस वेबसाइट के माध्यम से लगातार दे रहे हैं। जब भी कोई छोटी बड़ी अपडेट आपके काम की आती है तो हम उसे महत्वपूर्ण मानकर आप तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। हम हमारे पाठकों से इस बात की अपेक्षा रखते हैं कि वह हमारे इन प्रयासों में हमारा सहयोग करें। अगर आप चाहते हैं कि आप तक हर खबर सही समय से पहुंचे तो आप हमारे इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें जिससे आप तक हर जानकारी समय से पहुंचे। यदि आप चाहते हैं कि आपको हमारे वेबसाइट पर प्रकाशित की गई हर खबर का नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जो आपके लिए बेहद आसान है और आपके लिए फायदेमंद भी। हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेज प्राप्त कर सकते हैं।