“स्वतन्त्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था?
उत्तर : लोकमान्य तिलक
राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
उत्तर : छह वर्ष
हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?
उत्तर : देवनागरी
हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?
उत्तर : दुग्ध मेखला या मिल्की वे
हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?
उत्तर : उदंत मार्तण्ड
तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?
उत्तर : अवधी
हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?
उत्तर : उदयभानु हंस
आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
उत्तर : एथेंस (यूनान) में 1896 में
भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
उत्तर : हाकी
भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
उत्तर : 1980 मास्को में
आज का प्रश्न -
प्रश्न : विश्व क्रिकेट का प्रबंधन देखने वाली संस्था ICC का मुख्यालय है...??
1. Australia 2. England
3. UAE 4. England
उत्तर देकर आप जीत सकते हैं ₹25 का इनाम सीधे अपने बैंक एकाउंट में या Paytm Wallet में। कमेंट करके अपना उत्तर दें कमेंट में उत्तर के साथ अपना नाम और मोबाइल नंबर भी दें जिससे आपतक इनामी राशि पहुँचायी जा सके।
कल के विजेता -
1. रंजीत विश्वकर्मा (80******60)
2. रीना गांगुली (91******28)