Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के अंतर्गत काउंसलिंग प्रकिया अपने अंतिम चरण मे है। प्रयागराज में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय बंद था लेकिन 2 मार्च से पूरी तरह से विश्वविद्यालय खुल रहा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेज ADC यानी इलाहाबाद डिग्री काॅलेज ने LLB व LLM का कटऑफ आज जारी किया है।
ADC LLB कटऑफ 2 मार्च के लिए -
UR : 151.5 & Above
ADC LLM कटऑफ 2 मार्च के लिए -
UR : 150 & Above
SC : 120 & Above
ST : All
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे हरे रंग की पट्टी मे दिया गया है।