बिग ब्रेकिंग : गलत नोटिस हो रही वायरल, जानिए क्या है सही नोटिस और कब तक बंद रहेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज


ALLAHABAD UNIVERSITY : दिनांक 14 मार्च 2022 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलसचिव ने एक नोटिफिकेशन जारी किया लेटर नंबर 05/R/558/2022 के सूचना के अनुसार कुलसचिव ने बताया है कि दिनांक 15 व 16 मार्च को टीचिंग सस्पेंड रहेगी और कार्यालय खुले रहेंगे। इस सूचना को लेकर छात्र-छात्राओं में उहापोह मची हुयी है। कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस पर तारीख 15 मार्च जारी होने का लिखा है और आज 14 मार्च है। कुछ छात्र-छात्राओ ने कहा कि इस पर सिर्फ यूनिवर्सिटी लिखा है। आइए जानते है क्या है असली नोटिफिकेशन

गलत तारीख की नोटिस हो रही थी वायरल -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से हमने जब इस नोटिफिकेशन की पुष्टि की तो हमे बताया गया कि सूचना सही है लेकिन नोटिस गलत वायरल हो रही थी। नोटिस जारी करने की तिथि 14 मार्च 2022 ही है लेकिन वायरल नोटिस में जारी करने की तिथि 15 मार्च 2022 है।

काॅलेजेज पर भी लागू होगा नोटिस -

कयी छात्र-छात्राओं के मन मे यह सवाल थे कि क्या यह नोटिफिकेशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेजेज पर भी लागू होंगे। हमारे टीम ने डीन काॅलेज डेवेलपमेंट सेल से बातचीत कि उन्होंने बताया कि यह नोटिफिकेशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेजेज पर भी लागू होंगे तथा 15 व 16 मार्च को टीचिंग सस्पेंड रहेगी।

18 मार्च तक बंद रहेगा पठन पाठन -

बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलसचिव के इस नोटिफिकेशन के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज में पठन पाठन 18 मार्च 2022 तक बंद रहेगा। चूँकि 15-16 मार्च इस नोटिफिकेशन के अनुसार सस्पेंड रहेगी और 17-18 मार्च होली की अवकाश है। इस तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक काॅलेजेज में पठन पाठन 18 मार्च तक बंद रहेगा। हालाँकि 15-16 मार्च को कार्यालय खुला रहेगा।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। सबसे तेज अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए हरे पट्टे में लिंक से हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD