ALLAHABAD UNIVERSITY : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षाओ के लिए लंबे दिनों से चल रहे आंदोलन के क्रम में बच्चे लगातार ऑनलाइन परीक्षाओ के लिए आवेदन दे रहे है। आवेदन देने की अंतिम तारीख इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 मार्च 2022 तय की है। वही दूसरी ओर दिनांक 3 मार्च को गिरफ्तार आंदोलनरियों की जमानत की अर्जी दाखिल की गयी जिसे माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया।
किसी एक पर है तीन क्रिमिनल हिस्ट्री -
हमारे टीम से बात करते हुए अभिषेक का जमानत अर्जी देने वाले अधिवक्ता ने बताया कि आज उन्होने इस आधार पर बेल अर्जी लगायी थी कि बच्चे निर्दोष है और इनका किसी प्रकार है क्रिमिनल हिस्ट्री नही है। लेकिन माननीय न्यायालय ने कहा कि रिमांड के दौरान ने इन तीनो मे एक ने यह कहा है कि उसपर तीन क्रिमिनल हिस्ट्री है। इसलिए इस आधार व तर्क को माननीय न्यायालय ने अस्वीकार करते हुए बेल अर्जी आज खारिज कर दी।
क्या होगी आगे की प्रकिया -
संबंधित अधिवक्ता ने बताया कि अब थाने से एक एफिडेविट बनवाकर तैयार किया जाएगा और फिर एक अलग ग्राउंड पर जमानत की अर्जी डाली जाएगी। संभव है कि कल पुन: जमानत की अर्जी डाली जाएगी लेकिन यह स्पष्ट नही है।
बाकी हमारी टीम हर छोटी बडी अपडेट पर नजर बनाए हुयी है। सबसे तेजी से अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड सकते है। जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे मे दिया हुआ है।