एयू हाॅस्टल प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय DSW ने जारी किया इस कोर्स के लिए हाॅस्टल मेरिट लिस्ट, देखिए कितनी सीट्स पर आयी मेरिट लिस्ट


ALLAHABAD UNIVERSITY : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज दिनांक 12 मार्च 2022 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश सत्र 2020-2021 के PG प्रोफेशनल स्टडीज छात्रों की पहली सूची जारी कर दी है। इसकी सूचना डीन छात्र कल्याण अधिकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने दी है। 

26 सीट्स पर आयी IPS PG की लिस्ट -

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज पीजी सत्र 2020-2021 के 26 छात्रो की सूची आयी है। इन सभी छात्रों की सूची सर राधाकृष्णन छात्रावास (SRK) के लिए आयी है। 

इससे पूर्व 271 सीट्स पर इन इन कोर्सेज की आयी थी लिस्ट -

इससे पूर्व 9 मार्च को इलाहाबाद विश्वविद्यालय डीन छात्र कल्याण अधिकारी विभाग ने 271 सीट्स पर प्रवेश सत्र 2020-2021 के MA, MSC, MCOM के छात्र-छात्राओं के लिए लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे डायमंड जुबली (DJ) छात्रावास में 60 सीट्स, सर गंगानाथ झा (GN JHA) छात्रावास में 59 सीट्स, सर सुंदर लाल (SSL) छात्रावास में 25 व डाॅ ताराचंद (TC) छात्रावास में 127 सीट्स पर आवंटन होना सुनिश्चित हुआ है।

कहाँ देखे मेरिट लिस्ट -

जारी सूचना के अनुसार छात्र-छात्राओं को संबंधित छात्रावासों में जाकर अपना देख आवंटन के लिए अग्रिम प्रकिया करना है। मेरिट लिस्ट संबंधित छात्रावास के साथ साथ डीन छात्र कल्याण विभाग (DSW OFFICE) में भी उपलब्ध रहता है। छात्र अपना नाम वहाँ से देख सकते है।

बताते चलें कि इन कोर्सेज के अलावा अभी किसी अन्य कोर्सेज की सूचना नही आयी है। बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। सबसे तेज अपडेट के आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : खबरें पढ़कर कमाइए पैसे, यहाँ क्लिक करें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD
Opt-in Icon
Get All News Updates Notification Everytime. Click YES To Join
Get Every Notification.