ALLAHABAD UNIVERSITY : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिनांक 09 मार्च 2022 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश सत्र 2020-2021 के परास्नातक छात्र-छात्राओं की पहली सूची जारी कर दी है। इसकी सूचना सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने दी है।
271 सीट्स पर इन इन कोर्सेज की आयी लिस्ट -
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय डीन छात्र कल्याण अधिकारी विभाग ने 271 सीट्स पर प्रवेश सत्र 2020-2021 के MA, MSC, MCOM के छात्र-छात्राओ के लिए लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे डायमंड जुबली (DJ) छात्रावास में 60 सीट्स, सर गंगानाथ झा (GN JHA) छात्रावास में 59 सीट्स, सर सुंदर लाल (SSL) छात्रावास में 25 व डाॅ ताराचंद (TC) छात्रावास में 127 सीट्स पर आवंटन होना सुनिश्चित हुआ है।
कहाँ देखें मेरिट लिस्ट -
जारी सूचना के अनुसार छात्र-छात्राओं को संबंधित छात्रावासों में जाकर अपना देख आवंटन के लिए अग्रिम प्रकिया करना है। मेरिट लिस्ट संबंधित छात्रावास के साथ साथ डीन छात्र कल्याण विभाग (DSW OFFICE) में भी उपलब्ध रहता है। छात्र अपना नाम वहाँ से देख सकते हैं।
बताते चलें कि इन कोर्सेज के अलावा अभी किसी अन्य कोर्सेज की सूचना नही आयी है। बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। सबसे तेज अपडेट के आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे हरी रंग की पट्टी में दिया गया है।