ALLAHABAD UNIVERSITY : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं का निरंतर प्रदर्शन जारी है। परीक्षा समिति के दिनांक 11 फरवरी 2022 के ऑफलाइन परीक्षाओं के माध्यम के निर्णय को लेकर छात्र-छात्राओं का व्यापक विरोध प्रदर्शन अब तक जारी है। दिनांक 25 फरवरी को इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि कमेटी का रिपोर्ट कुलपति इलाहाबाद विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है और उनकी सहमति के बाद अब निर्णय सुनाया जाएगा। लेकिन पुन : मार्च 2 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को निर्णय सुनाने के बजाय एक नया प्रकिया करने को कहा जिसमे छात्र-छात्राओं को जिस माध्यम से परीक्षाओ को देना चाहते हो अपने माध्यम को अपने आईकार्ड के साथ काॅलेज व कैंपस में 3 व 4 मार्च को जमा करने को कहा जिसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 10 मार्च कर दिया। लिहाजा छात्र-छात्राओं ने लंबित प्रकिया को देखते हुए विरोध प्रदर्शन दिनांक 3 मार्च को किया। प्रशासन ने तीन छात्रनेताओं की गिरफ्तारी की और अब उन्हे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया है।
नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंची इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली टीम -
गिरफ्तार छात्रनेताओं को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली लगातार फाॅलो कर रही। संस्थापक व पुराछात्र अंकित द्विवेदी का स्पष्ट निर्देश है कि जब तक छात्र-छात्राएँ बाहर नही आ जाते तब तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली गिरफ्तार छात्र-छात्राओं को फाॅलो करेगी। इसी प्रकिया में आज हमारी टीम दोपहर बाद नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंची और जरूरी खाद्द सामाग्री भी पहुंचाया। बड़े कम वक्त मे जेल प्रशासन ने सिर्फ अभिषेक से बात करने की इजाजत दी।
तीनों छात्रनेताओं के परिवार को सूचना हुई प्रेषित -
बताते चलें कि 3 मार्च को गिरफ्तारी के बाद भी टीम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली ने गिरफ्तार छात्रनेताओं से मिलने गयी जहाँ तीनों छात्रनेताओं ने अपने अपने परिवार के संपर्क सूत्र दिए थे। अभिषेक के बड़े पिताजी, आकाश की माताजी व जयराज के पिताजी को सूचना हमारे टीम ने काॅल कर पहुंचवा दी है।
अभिषेक ने कहा कोई मिलने नही आया -
जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली टीम के सहयोगी हिंदू छात्रावास के रह चुके छात्र ने जब अभिषेक से मुलाकात कर बात किया तो अभिषेक ने कहा कि अभी तक कोई मिलने नही आया। जेल में एक सीनियर (बंदी) है यहाँ उनका सहयोग मिल रहा तो रहने में खासा दिक्कत नही है। परीक्षाओं के निर्णय पर भी अभिषेक ने पूछा तो बताया गया कि 10 तक आवेदन प्रकिया जारी है। संभव है कि बाहर आकर वह पुन: प्रकिया को धार दे। परिवार को सोचकर जयराज व आकाश थोड़े चिंतित थे कि सूचना घर मिली या नही लेकिन अब हमारे टीम ने बताया गया कि हमारी टीम ने सभी के परिवार को सूचना दे दी है। बेल को लेकर अभिषेक ने पूछा तो बताया गया कि संभव है कि सोमवार को उनके बड़े पिताजी बेल फाइल करे और प्रकिया मे जो भी वह कहेंगे हमारी टीम उनके साथ खडी है। बाकि अन्य के परिवार को भी सूचना भेज दी गयी है।
प्रकिया मे शामिल सभी सहयोगियों का आभार -
आज जेल से मिलने के प्रकिया में सहयोग के लिए छात्रनेता आदर्श भदौरिया, पुराछात्र व अभिवक्ता विजय द्विवेदी सर, पुराछात्र व अधिवक्ता रजनीश सिंह रिशु सर को विशेष आभार। लगातार सहयोग दे रहे पुराछात्र व अधिवक्ता शैलजाकांत त्रिपाठी सर, रजत त्रिपाठी सर, एयू फैमिली सहयोगी विपुल यादव, कर्नल मिश्र, अमन शुक्ल का भी धन्यवाद। ग्राउंड जीरो पर हमारे टीम को लीड कर रहे पूर्व छात्रसंघ सांस्कृतिक मंत्री प्रत्याशी इलाहाबाद विश्वविद्यालय व वरिष्ठ एडमिन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली राहुल पांडेय रश्की का हमारे संस्थापक अंकित द्विवेदी की ओर से विशेष आभार व धन्यवाद।