ALLAHABAD UNIVERSITY : आज दिनांक 14 मार्च 2022 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर हर्ष कुमार ने एक छात्र को लड़की छेड़ने के आरोप निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि नोटिस LLB प्रथम वर्ष छात्र के नाम जारी किया गया है।
क्या है छात्र पर आरोप -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय मुख्य कुलानुशासक द्वारा जारी निलंबन व कारण बताओ नोटिस में यह बताया गया है कि आज दिनांक 14 मार्च को LLB की ही छात्रा ने लिखित शिकायत दर्ज की है। शिकायत में यह कहा गया है कि छात्र सितंबर 2020 से ही छात्रा को विश्वविद्यालय परिसर व बैंक रोड पर प्रताड़ित करता है। साथ ही साथ अपने साथियों के साथ भद्दे काॅमेंट भीकरता है।
बस रोकने गयी छात्रा तो उसे रोका -
छात्रा ने यह भी बताया है कि आज ही दिनांक 14 मार्च 2022 शाम 3.15 PM पर जब वह बस की प्रतीक्षा कर रही थी तो छात्र ने उसे रोक रखा था। जिससे छात्रा मानसिक तौर पर प्रताड़ित महसूस कर रही है।
22 मार्च को देना होगा स्पष्टीकरण अन्यथा निष्कासन -
मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर हर्ष कुमार ने नोटिफिकेशन मे बताया कि यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अत: आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है वह कारण बताओ नोटिस भी जारी की जाती है। 22 मार्च को आरोपी छात्र को अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर कुलानुशासक कार्यालय में कारण बताना होगा कि आखिर उसने ऐसे क्यो किया और इस कृत्य के उसे क्यो न विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया जाए।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। सबसे तेज अपडेट पाने के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।