CBSE Term-1 Result : देशभर के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आ रही है और यह खबर वास्तव में विद्यार्थियों को खुश कर देगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं (10th) और बारहवीं (12th) की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के बाद से बड़ी संख्या में छात्र अपने परिणामों को लेकर खासे उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई (CBSE) द्वारा यह परिणाम उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। फिलहाल परिणाम जारी किए जाने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण खबरें आ रही हैं जो विद्यार्थियों को जानना बेहद आवश्यक है। आइये बताते हैं क्या है अपडेट।
CBSE Term-1 Result कब तक जारी होंगे -
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स हमारी टीम को मिल रही जानकरी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई इस हफ्ते टर्म-1 परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। फिलहाल तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की भी चर्चा चल रही है कि परिणाम 09 मार्च या 10 मार्च को जारी हो जाएगा। हमारी जानकारी के अनुसार परिणाम फिलहाल 09 और 10 मार्च को नही आएंगे। हमारी टीम को मिल रही जानकारी के अनुसार परिणाम शुक्रवार 11 मार्च 2022 को जारी किए जा सकते हैं।
सीबीएसई (CBSE) ने कुछ समय पहले ही एक नोटिस जारी करते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया था कि टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी। अपने नोटिस में बताया है कि परीक्षा में प्रश्नों का पैटर्न वही होगा जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर में दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से टर्म-2 परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें अपना परिणाम -
विद्यार्थी नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर अपना परिणाम देख सकेंगे। नीचे हम पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं।
1. सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे CBSE 10th Term 1 Result 2022 या CBSE 12th Term 1 Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
4. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि दर्ज कर के सबमिट करें।
5. अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
6. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
इस तरीके से भी जांच सकते हैं परिणाम -
सीबीएसई (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप उमंग एप पर भी जारी किए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के अपना परिणाम देख सकेंगे। उमंग एप का निर्माण भारत सरकारी के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा किया गया है जो बेहद ही सुरक्षित है। इसके अलावा छात्रों को एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम पता करने की सुविधा दी गई है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।