
University Grants Commision : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर के सभी विश्वविद्यालयों के में UG एडमिशन के लिए CUET को अनिवार्य कर दिया है और यह प्रकिया सत्र 2022-2023 से ही लागू हो जाएगी। चेयरमैन यूजीसी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से फंडेड है उनके अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (UG) एडमिशन के लिए Common Universities Entrance Test (CUET) को मानना अनिवार्य होगा।
संघटक काॅलेजेज व अल्पसंख्यक काॅलेजेज को भी अनिवार्य -
AMU, JAMIA व ST. STEFENS COLLEGE (DU) से जुडे एक सवाल पर जवाब देते हुए चेयरमैन यूजीसी ने कहा कि अगर केंद्रीय विश्वविद्यालय है तो उन्हे CUET मानना ही होगा, अगर केंद्रीय विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है तो उन्हे भी मानना होगा चाहे वह सामान्य संगठक काॅलेजेज हो या उससे जुडे अल्पसंख्यक (Minority) काॅलेजेज।
रिजर्वेशन नही होंगे प्रभावित -
यूजीसी चेयरमैन ने यह स्पष्ट कहा कि एक तरफ जहां CUET स्कोर के तहत ही देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय उससे जुडे संगठक काॅलेज व अल्पसंख्यक काॅलेजेज को एडमिशन लेना होगा। वही साथ ही उन्होंने कहा कि किसी विश्वविद्यालय, संगठक काॅलेज व अल्पसंख्यक काॅलेजेज में कुछ सीट्स रिजर्व किए गए हो तो हम उसे प्रभावित नही करेंगे। लेकिन रिजर्व सीट्स के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले बच्चों को भी CUET परीक्षा देना होगा और उनको उसी आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी करेंगी अपने नियमों में बदलाव -
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के CUET के फैसले को सभी काॅलेजेज में लागू कराने के लिए सभी विश्वविद्यालय अपने नियम कानूनों में बदलाव करेंगे और UG एडमिशन के लिए CUET को सभी के लिए अनिवार्य रूप से लागू करेंगे।
बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड सकते है जिसका लिंक पोस्ट के नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।