JEE MAIN 2022 : NTA यानी National Testing Agency ने आज दोपहर, 14 मार्च को Joint Entrance Examination Main (JEE-MAIN) 2022 के परीक्षाओ के तिथियो में बदलाव की एक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल ने NTA को आवेदन लिखा था कि बोर्ड्स की परीक्षाएँ टकरा रही है इसलिए तिथियों में बदलाव किया है। लिहाजा NTA ने परीक्षा की तिथियों मे बदलाव किया है। इस बात की सूचना वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डाॅ साधना पराशर ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
क्या होंगे परीक्षाओं के नए तारीख -
जारी नोटिफिकेशन में NTA ने बताया है कि पहले परीक्षाओ को 16 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक कराने की योजना थी लेकिन बदलाव के बाद अब परीक्षाओ को 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 1 मई व 4 मई 2022 को संपन्न कराया जाएगा।
अप्रैल दूसरे सप्ताह तक मिलेंगे एडमिट कार्ड -
NTA ने आज के जारी नोटिफिकेशन में यह भी बताया है कि अप्रैल दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड मिलने शुरू हो जाएँगे, सीटी इंटिमेशन की प्रकिया अप्रैल पहले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए छात्र-छात्राओ को jeemain@nta.ac.in तथा 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क करने को कहा गया है।