शॉपिंग ऑफर : योगी सरकार बनते ही हुआ कारनामा, बिक गयी लाखों टीशर्ट, सस्ते हैं दाम तुरन्त लें खरीद


SHOPPING OFFER : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार दोबारा बन रही है और बीते 10 मार्च 2022 को आये विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद अब इस बात की पुष्टि हो गई है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत प्राप्त कर लिया है और अब वह दोबारा उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीवानगी युवाओं के और उनके करोड़ों प्रशंसकों के तीर चल रही है और इसी कड़ी में एक बड़ा ही अजूबा हो गया है इसको लेकर हम आपको बेहद रोचक बात बताने वाले हैं और कैसी बात भी आपको बताने वाले हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। आइए बताते हैं कि क्या है वह रोचक बाहर और कैसे हो सकता है आपका फायदा।

बुलडोजर इस बैक हुआ ट्रेंड -

योगी आदित्यनाथ सरकार के दोबारा उत्तर प्रदेश में वापसी को लेकर बुलडोजर इज बैक हैशटैग ट्विटर और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग ट्रेंड के साथ ही एक हाल ही में शुरू हुई फैशन कंपनी kadakhlai.com (कड़क है डॉट कॉम) द्वारा बेची जा रही टीशर्ट जिसकी कीमत केवल ₹149 रुपये है बड़े धड़ल्ले से बिक रही है।

आप भी ले सकते हैं यह खास बुलडोजर टीशर्ट -

बुलडोज़र प्रिंट इस टीशर्ट को योगी आदित्यनाथ के लाखों समर्थक बेहद ही पसंद कर रहे हैं और लगातार कंपनी को ऑर्डर्स मिल रहे हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि वेबसाइट का सर्वर भी बेहद धीमा हो गया है। अगर आपको भी यह खास टीशर्ट लेनी है तो आप www.kadakhai.com पर जाकर टीशर्ट ले सकते हैं। टीशर्ट को लेकर हमने कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो पता चला कि कॉटन फेब्रिक में टीशर्ट है और इसकी असल कीमत 299 है लेकिन फिलहाल इस खास समय में खास ऑफर कंपनी दे रही है।

आसानी से खरीद सकते हैं या टीशर्ट -

कंपनी के कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि कैश ओं डिलीवरी पर यह प्रोडक्ट खरीदा जा सकता है जिससे पैसे पहले देने की बात भी रुकावट नही बनेगी। सर्वर धीरे होने के कारण अगर कोई दिक्कत आती है तो वेबसाइट को एक दो बार रिफ्रेश कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हम उस प्रोडक्ट का लिंक नीचे दे रहे हैं।

खास टीशर्ट : लिंक
Previous Post Next Post
Ad : खबरें पढ़कर कमाइए पैसे, यहाँ क्लिक करें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD