ONE PLUS 10 PRO : इंतज़ार हुआ खत्म, बहुप्रतीक्षित फ़ोन को लेकर आई खुशखबरी, जानिए अपडेट


ONE PLUS 10 PRO : OnePlus 10 Pro की भारत में लॉन्चिंग अब पूरी तरह से कंफर्म हो गई है। OnePlus 10 Pro को भारतीय बाजार में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा जो कि One Plus के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली है। OnePlus India ने ट्विटर पर इसका टीजर भी शेयर किया है जिसके बाद लॉन्चिंग को लेकर सबकुछ एकदम स्प्ष्ट हो गया। OnePlus 10 Pro इस साल लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोन होगा जिसका इंतज़ार लाखों लोगों को है। OnePlus 10 Pro में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के अलावा 120Hz की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा OnePlus 10 Pro के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है जो बेहद प्रतीक्षारत फीचर था। OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग 31 मार्च को शाम 7:30 बजे होगी। OnePlus 10 Pro को इसी साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया है था और भारत में इसका इंतजार था।

OnePlus 10 Pro की क्या होगी कीमत -

OnePlus 10 Pro के  8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 54,500 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,999 युआन यानी करीब 58,000 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,299 युआन यानी करीब 61,500 रुपये है। फोन के भारतीय बाजार में कीमत के बारे में लॉन्चिंग के दिन ही जानकारी मिलेगी।

OnePlus 10 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन -

OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है इसमें Oxigen OS नही है जिसकी सभी को प्रतीक्षा थी इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की  QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है। फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

OnePlus 10 Pro का कैमरा कैसा है -

वनप्लस के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसके साथ OIS का सपोर्ट है। कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus 10 Pro की बैटरी -

OnePlus 10 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD