UGC : करोड़ों विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, जीवन कौशल योजना में यू.जी.सी कर रहा बदलाव, स्टेकहोल्डर्स के माँगे सुझाव, यह है प्रकिया


UGC : University Grant Commision यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन ने दिनांक 24 फरवरी 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन जीवन कौशल योजना मे सुधार के मद्देनजर जारी की गयी है। जिसमे आप भी अपनी राय व सुझाव दर्ज कर सकते है। आइए जानते हैं पूरी नोटिफिकेशन व प्रकिया।

जीवन कौशल योजना 2018 में बदलाव -

UGC यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी नोटिफिकेशन में बताया कि जीवन कौशल योजना जो कि अंडर ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं के लिए 2018 में बनायी गयी थी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मद्देनजर इसमे भी बदलाव किए जाने है। बताते चललें कि अंडर ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को साॅफ्ट लाइफ स्कील जैसे संवाद, सहयोग, टीमवर्क जो कि जीवन की मूलभूत सिद्दांत होते है उनको सिखाने के लिए लाया गया था।

UGC ने बनाए दो रिपोर्ट -

University Grant Commision ने इसके मद्देनजर दो रिपोर्ट तैयार किए जो कि UGC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहला रिपोर्ट Draft Curriculum On Life Skills (Jeevan Kaushal) 2.0 है जबकि दूसरा Draft Facilitators Guidelines For Life Skill Curriculum (Jeevan Kaushal) हैं। दोनो पर UGC ने स्टेकहोल्डर्स से सुझाव माँगे है।

ऐसे भेज सकते है अपने सुझाव -

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेकहोल्डर्स अपने सुझाव 10 मार्च 2022 तक जीवन कौशल के दोनो रिपोर्ट पर अपनी सुझाव भेज सकते है। इसके लिए UGC ने फार्म जेनरेट किया है। Draft Curriculum On Life Skill का फीडबैक आप https://forms.gle/QGQ7QRWrvd3yees2A तथा Draft Facilitators Guidelines For Life Skills का फीडबैक https://forms.gle/cVoQXWoVKqN9Py416 इस फार्म के जरिए दे सकते हैं।

बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे हरे पट्टे मे दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD