UP BOARD EXAM : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में तमाम प्रकार के प्रश्न चल रहे हैं और विद्यार्थी पाठ्यक्रम को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं। हाल ही UP Board Exam को लेकर UPMSP ने डेटशीट यानी टाइमटेबल जारी किया है और इसके बाद से ही विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम और परीक्षा को लेकर उहापोह की स्थिति बन रही है। अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं तो एक बड़ी महत्वपूर्ण अपडेट आ रही है जो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद शाबित होगी। आइये जानते हैं क्या है पूरी अपडेट।
क्या है विद्यार्थियों के लिए विशेष अपडेट -
कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुई छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी UPMSP ने इस बार 70% कोर्स के आधार पर बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने का निर्णय लिया है जो विद्यार्थियों के लिए बेहद खुश करने वाली खबर है। संबंधित विद्यालयों ने भी 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की तैयारी 70 प्रतिशत कोर्स की ही कराई है और अब 70% सिलेबस के आधार पर ही विद्यार्थियों की परीक्षाओं को सम्पन्न कराया जाएगा।
माडल पेपर भी 70 प्रतिशत कोर्स पर आधारित -
विद्यार्थियों के लिए मॉडल पेपर बड़ा ही कारगर होता है क्यों कि इससे विद्यार्थियों को कोर्स का भी बेहतर अनुमान लग जाता है और प्रश्नों के स्तर का भी एक अंदाज़ा लग जाता है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मॉडल पेपर में भी 70% कोर्स को लेकर ही बातें थी और मॉडल पेपर 70 फीसदी कोर्स पर ही बनाया गया था। विद्यार्थियों को कुलमिलाकर 70% कोर्स की ही तैयारी करनी है। खैर! इस बात से काफी संख्या में विद्यार्थी अनजान थे। अगर आपको इस बात की जानकारी अब तक नही थी तो इस बात को समझ लें कि आपको केवल 70% पाठ्यक्रम ही तैयार करना है।
अधिकारी ने की पुष्टि बोर्ड परीक्षाएं 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर होंगी -
हमने इस मुद्दे को लेकर कुछ अधिकारियों से बात किया तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि परीक्षा 70% पाठ्यक्रम पर ही आधारित होगी। विद्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों ने स्प्ष्ट किया कि विद्यार्थी एकदम निश्चिन्त रहें और परीक्षाओं की तैयारी करें पाठ्यक्रम 70% ही होगा और इसकी जानकारी ज्यादातर विद्यार्थियों को पहले से है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।