
Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने गत महीने छात्र-छात्राओं के ऑफलाइन परीक्षाओं के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा कराने व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रोमोट करने का निर्णय लिया था। अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलसचिव ने सेकेंड इयर से थर्ड इयर में जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है आइए जानते है पूरी अपडेट।
04 जुलाई 2022 से ऑफलाइन क्लासेज -
कुलसचिव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लेटर नंबर 05/R/968/2022 के अनुसार थर्ड इयर की क्लासेज दिनांक 4 जुलाई 2022 से संचालित की जाएगी। ज्ञात हो कि अब कक्षाओं का पूरी तरह से संचालन ऑफलाइन माध्यम से करायी जाएगी इस बात की भी जिक्र कुलसचिव ने जारी नोटिफिकेशन में किया है।
05 मई 2022 तक पूरा करना होगा सब्जेक्ट अलाॅटमेंट -
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार थर्ड इयर में जाने वाले छात्र-छात्राओ को ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने से पूर्व अपने विषय छोडने व अन्य संबंधित प्रकियाओ को पूर्ण करना होगा। छात्र-छात्राओ को इस प्रकिया के संबंधित विभागीय डीन ऑफिस में सब्जेक्ट अलाॅटमेंट फार्म, उससे संबंधित दस्तावेज के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड तथा प्रथम व द्वितीय वर्ष का प्रोमोशन सर्टिफिकेट दिनांक 5 मई 2022 तक जमा करना होगा।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।