बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय अंक सुधार परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से कब तक होंगे आवेदन


Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने द्वितीय परीक्षा यानी सेकेंड एग्जाम बैक/इम्प्रूवमेंट/इयरबैक एग्जाम के लिए विभिन्न कोर्सेज का नोटिफिकेशन का आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षा नियंत्रक श्री एके कन्नौनिया ने दी। आइए जानते है विभिन्न कोर्सेज व उनकी सूचना।

1. MA/MSC/MCOM/MBA/MED/BED/MBARD/ LLM/MVOC/MTECH प्रथम एवं चतुर्थ  सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

2. LLB/MCA/BCA/BVOC/BA FASHIONDESIGN/BA MEDIA STUDIES प्रथम, चतुर्थ एवं षस्टम सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

3. BTECH/ BFA प्रथम, चतुर्थ, षस्टम एवं अष्ठम  सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

4. BALLB प्रथम, चतुर्थ, षस्टम, अष्ठम एवं दशम सेमेस्टर के छात्र/छात्रायें जो द्वितीय परीक्षा सत्र 2020-21 एवं भूतपूर्व सत्र 2021-22 के अर्ह है। वह अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक सम्बन्धित विभाग/इकाई मे जमा करे।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD