National Testing Agency : देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षाओं को Common Universities Entrance Test (CUET) के अंतर्गत होना तय है। जिसके अंतर्गत आवेदन फार्म 06 अप्रैल 2022 से CUET की वेबसाइट पर शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तारीख 06 मई 2022 है। बताते चलें कि देश की कोई केंद्रीय विश्वविद्यालय हो DU, BHU, JNU, AMU, JAMIA, AU अब सबकी अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षाओं को CUET के अंतर्गत ही कराया जाएगा। गलत सवाल दिए जाने पर किसको कितना अंक मिलेगा इस विषय पर वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डाॅ साधना पराशर ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दिया है जो हर किसी के लिए जानना बेहद आवश्यक है। आइये जानते हैं पूरी ख़बर।
गलत सवाल पर मिलेंगे इतने अंक -
National Testing Agency द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि अगर प्रश्न पत्र कोई सवाल गलत होता है, किसी सवाल का सही ऑप्शन प्रश्नपत्र में नही होता है या उस सवाल को NTA हटा लेती हैं। ऐसे परिस्थितियों में National Testing Agency ने यह निर्णय लिया है कि उस सवाल को Attempt करने वाले छात्र-छात्राओं को 5 नंबर अतिरिक्त दिया जाएगा।
नंबर देने के नियम में हुआ संशोधन -
National Testing Agency ने नंबर देने के इस नियम का Chapter 10.3 Sub Clause VI में भी संशोधन किया है। बताते चलें कि संशोधन से पूर्व गलत सवाल, सही ऑप्शन न होने या सवाल हटाए जाने की स्थिति में परीक्षा में बैठे सभी छात्र-छात्राओं को 5 नंबर देने का प्रावधान लिखा था लेकिन अब सभी के बजाय जो उस सवाल को जो Attempt करेंगे अब सिर्फ उन्ही छात्र-छात्राओं को 5 नंबर दिया जाएगा।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।