TATA NEU APP : चारों तरफ है इस एप की चर्चा, जानिए ऐसा क्या है खास जिससे होगा हजारों का फायदा


TATA NEU APP : अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको टाटा न्यू (Tata Neu) करके जरूर कोई ना कोई प्रचार कहीं ना कहीं जरूर दिखा होगा फिलहाल आईपीएल (IPL) अगर आप देख रहे हैं जिसे टाटा स्पॉन्सर कर रहा है और इसी बीच बार-बार आपको टाटा न्यू (TATA Neu) का प्रचार देखने को मिल रहा होगा प्रचार में थोड़ी थोड़ी बातें हैं जो आपको पूरी तरह से यह समझा नही पा रही होंगी कि टाटा न्यू असल में है क्या है लेकिन आपसे कहा जाता है कि टाटा न्यू ऐप (TATA Neu App) डाउनलोड करिए और तमाम प्रकार के लुभावनी बातें भी की जा रही हैं। क्योंकि टाटा न्यू एक ऐप है जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है और प्रचार में यह कहा भी जा रहा है कि आप डाउनलोड करिए और लाभ उठाइये। अब आपके मन में चल रहा होगा कि यह ऐप है क्या और कैसे काम करता है असल में यह क्या फायदा पहुंचा सकता है जैसी कई सारी बातें जो आपको समझ नहीं आई होंगी। हमारी टेक टीम आपके लिए हाजिर है ढेर सारी जानकारी लेकर ढेर सारी तो नहीं लेकिन कम से कम इतनी जानकारी जो आपको काफी कुछ कम शब्दों में समझा दे। तो चलिए समझते हैं क्या है यह टाटा न्यू एप (TATA Neu) और कितना आ सकता है आपके जीवन में काम।

क्या है TATA Neu App -

टाटा न्यू (TATA Neu) टाटा समूह का ही एक ऐप है जो ऐप के यूजर्स को एक वॉलेट उपलब्ध कराता है या कहा जाए एक कॉइन (NeuCoin) उपलब्ध कराता है जो शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है वह शॉपिंग कई तरह की हो सकती है चाहे वह फैशन स्टोर्स की शॉपिंग हो, ग्रोसरीज की शॉपिंग हो, दवाइयों की शॉपिंग हो या अन्य तमाम प्रकार की हमारे जीवन में काम आने वाली खरीदारी। कुल मिलाकर आपको ढेर सारे प्लेटफार्म टाटा न्यू ऐप (TATA Neu) से लिंक हो कर मिलेंगे और आपको टाटा न्यू ऐप (TATA Neu App) के जरिए वहां जाकर शॉपिंग करना होगा और शॉपिंग के बदले आपको कॉइन दिए जाएंगे संभव है कि आगे इसमें बदलाव भी हो क्योंकि अभी अभी ऐप को शुरू किया गया है तो कुल मिलाकर आपको टाटा न्यू ऐप के माध्यम से एप पर उपलब्ध प्लेटफार्म पर जाकर शॉपिंग करनी होगी। वैसे ज्यादातर जो प्रोडक्ट होंगे या सर्विसेस होगी वह टाटा समूह से जुड़ी हुई ही होंगी जैसे टाटा 1mg, टाटा क्लिक और भी तमाम जो टाटा समूह से जुड़ी सेवाएं हैं वह टाटा न्यू ऐप पर उपलब्ध होंगी और जब आप इन सेवाओं का लाभ टाटा न्यू ऐप के जरिए लेंगे तो आपको कुछ कैशबैक की तरह कॉइन मिलेंगे जो आपके वॉलेट में उपलब्ध होंगे।

TATA Neu App का क्या होगा फायदा -

अब जब आप अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी टाटा न्यू ऐप (TATA Neu App) से करेंगे। अब खरीदारी में तमाम चीजें हैं कुल मिलाकर कुछ भी जाकर आप कोई भी सेवा खरीदते हैं जो एप में उपलब्ध है जरूरी नहीं है कि वह फैशन का प्रोडक्ट हो हेल्थ का प्रोडक्ट हो या और भी तमाम सेवाएं आपको इस ऐप में मिलेंगी वो हों। वैसे जो भी सेवाएं हैं वो डायरेक्टली नहीं मिलेगी बल्कि टाटा न्यू ऐप एक माध्यम होगा और उसके द्वारा ही मिलेंगी। जैसे ही आप टाटा न्यू ऐप (TATA Neu) के जरिए उसमें उपलब्ध प्लेटफॉर्म्स पर शॉपिंग करेंगे या कोई खरीदारी करेंगे आपको उसके बदले में जो पॉइंट मिलेंगे वह आप तुरंत यूज नहीं कर पाएंगे और न ही तुरंत उसका इस्तेमाल कर सकते हैं बाद में जब आप दोबारा शॉपिंग करने आएंगे तो आप उस पॉइंट या कैशबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि एक कैशबैक जैसा प्लेटफार्म तैयार किया है टाटा ने जो करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाएगा जो फिलहाल लग रहा है।

TATA Neu App कैसे करें इस्तेमाल -

इस्तेमाल करने के लिए कुछ भी आपको नहीं करना है केवल गूगल प्ले स्टोर या आईएस यूज करते हैं तो उसके स्टोर पर जाकर आपको टाटा ने टाटा न्यू ऐप सर्च करके उसे डाउनलोड कर लेना है वहां जाकर साइन अप कर लेना है या नहीं रजिस्ट्रेशन कर लेना है अपना एक अकाउंट बना लेना है बहुत आसान है वो डीपी वगैरह है आपको मिल जाएगा और उसके जरिए आप बड़ी आसानी से वहां अपना अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे और उसके बाद जो भी सर्विसेस वहां उपलब्ध होंगी उसका लाभ ले पाएंगे। आपको एक बार फिर से बता दें कि यह एक माध्यम है और इस माध्यम के जरिए आप शॉपिंग कर पाएंगे खरीदारी आ कर पाएंगे और उसके बाद आपको कॉइन वॉलेट में उपलब्ध कराए जाएंगे जिसका भविष्य में आप इस्तेमाल कर पाएंगे।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD