University Grant Commision : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) National Eligibility Test (NET) & Junior Research Fellow (JRF) यानी UGC NET JRF एग्जाम की कवायद शुरू कर दी है। मामले पर स्पष्ट जानकारी National Testing Agency (NTA) स्पष्ट जानकारी साझा करेगी। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने दी।
साल में दो बार आयोजित होती है UGC NET -
बताते चलें कि साल में UGC-NET की परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित किया जाता है। आमतौर पर यह JUNE साइकल व DECEMBER साइकल के नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय में UGC-NET में 81 विषयों में NET-JRF करने का ऑप्शन उपलब्ध है। पीछले एग्जाम 19 फरवरी के जारी परिणाम वाले साइकल के लिए 12 लाख 66 हजार 5 सौ 9 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था, उसमे 6 लाख 71 हजार 2 सौ 88 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया और 52 हजार 8 सौ 57 छात्र-छात्राओं ने UGC-NET को उत्तीर्ण किया था।
इस बार भी मर्ज होगी दो साइकल -
बताते चलें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग चेयरमैन ने बताया कि इस बार भी दिसंबर 2021 व जून 2022 साइकल को मर्ज कर संयुक्त एग्जाम ली जाएगी। जिसके लिए स्पष्ट तिथि National Testing Agency (NTA) जारी करेगी।
जून में है प्रस्तावित तिथि -
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग चेयरमैन एम जगदीश कुमार के अनुसार UGC NET JRF DECEMBER 2021 & JUNE 2022 की संयुक्त परीक्षाओ को जून महीने के पहले व दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित किया गया है। स्पष्ट तिथि National Testing Agency (NTA) द्वारा जारी की जाएगी।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।