National Testing Agency : अंडरग्रेजुएट कोर्सेज एडमिशन में भारत के किसी भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए Common Universities Entrance Test (CUET) को अनिवार्य बनाया गया है। CUET परीक्षाओं के आधार पर किसी भी छात्र-छात्राओं का नामांकन देश के किसी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में होगा। परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी National Testing Agency (NTA) के पास है। आवेदन की प्रकिया 06 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 06 मई 2022 है। छात्र-छात्राओं के मन में सवाल है कि एडमिशन कैसे होगा कौन कराएगा, NTA की कितनी भूमिका है। आइए जानते है।
National Testing Agency का रोल -
बताते चलें कि National Testing Agency का Common Universities Entrance Test (CUET) में Specified भूमिका ही है और सीमित भूमिका है जो कि निम्नलिखित है।
1. छात्र-छात्राओ का रजिस्ट्रेशन कराना।
2. छात्र-छात्राओ का प्रवेश परीक्षा कराना।
3. Answer Key जारी करना।
4. सवाल पर चैलेंज Invite करना।
5. फाइनल Answer Key जारी करना।
6. रिजल्ट तैयार करना।
7. रिजल्ट जारी करना।
8. स्कोरकार्ड लाइव करना।
9. सभी विश्वविद्यालयों को रिजल्ट भेज देना।
यूनिवर्सिटीज स्वयं बनाएंगी अपना मेरिट व करेंगी एडमिशन -
National Testing Agency की ओर से स्कोरकार्ड जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करने और नामांकन की प्रकिया करने की जिम्मेदारी स्वयं सभी विश्वविद्यालयों की है। संबंधित सभी विश्वविद्यालयों को National Testing Agency स्कोरकार्ड भेज देगा जिसके आधार पर पूर्व की तरह जैसे काउंसलिंग होता था सभी विश्वविद्यालयों में काउंसलिंग ऐसे ही होगा।
यूनिवर्सिटीज की ही नीतियाँ लागू -
Common Universities Entrance Test (CUET) अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों के ही नीतियाँ लागू होंगी। इन नीतियों में संबंधित विश्वविद्यालयों की Reservation, Quota, Relaxation, Qualifications, Subject Combinations, Preferences सभी चीज विश्वविद्यालयों के ही नीतियों के अनुसार रहेगा।
एडमिशन प्रकिया से जुडी कोई जिम्मेदारी NTA की नही -
National Testing Agency की ओर से जारी सूचना पत्र में यह साफ और स्पष्ट शब्दों मे कहा गया है कि किसी प्रकार का एडमिशन प्रकिया से संबंधित लेटर, इमेल, ग्रिवांस, RTI, क्वेरी National Testing Agency इंटरटेन नही करेगा। सभी मामलो को संबंधित विश्वविद्यालयों को भेज दिया जाएगा तथा उसके लिए उतरदायित्व संबंधित विश्वविद्यालय का होगा।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।