University Admission 2022 : Common Universities Entrance Test (CUET) के अंतर्गत देश भर के सभी का विश्वविद्यालयों अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। आवेदन 6 अप्रैल 2022 से CUET की वेबसाइट पर लिए जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई 2022 निर्धारित की गयी है। निगेटिव मार्किंग के प्रावधान को लेकर छात्र-छात्राओं के सवाल आ रहे थे कि सही जवाब पर कितने अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर कितने अंक कटेंगे। आइए हम जानते है कि CUET 2022-2023 में निगेटिव मार्किंग का क्या है प्रावधान।
सही जवाब पर मिलेंगे पाँच अंक -
National Testing Agency ने छात्र-छात्राओं के लिए जारी सूचना पत्र में यह बताया है कि छात्र-छात्राओं को किसी भी सेक्शन यानी Language Section, Domain Subject Section, General Test Section किसी के भी सवाल के एक सही जवाब पर 5 अंक दिए जाएंगे। अर्थात कि किसी भी सवाल के सही जवाब देने पर छात्र-छात्राओं को 5 नंबर मिलेंगे।
गलत जवाब पर कटेंगे एक अंक -
वहीं दूसरी ओर National Testing Agency ने छात्र-छात्राओं के लिए जारी सूचना पत्र में ही यह भी बताया है कि छात्र-छात्राओ को किसी भी सेक्शन यानी Language Section, Domain Subject Section, General Test Section किसी के भी सवाल के एक गलत जवाब पर 1 अंक निगेटिव मार्किंग के तौर पर कटेंगे। अर्थात कि किसी भी सवाल के गलत जवाब देने पर छात्र-छात्राओ के 1 अंक काटे जाएँगे।
गलत सवाल पर मिलेंगे फुल मार्क्स -
वहीं एक अन्य नोटिफिकेशन में National Testing Agency ने बताया कि अगर प्रश्न पत्र में कोई सवाल गलत होता है, किसी सवाल का सही ऑप्शन प्रश्नपत्र में नही होता है या उस सवाल को NTA हटा लेती हैं। ऐसे परिस्थितियों में National Testing Agency ने यह निर्णय लिया है कि उस सवाल को Attempt करने वाले छात्र-छात्राओं को उस सवाल का फुल मार्क्स यानी 5 नंबर दिया जाएगा।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।