लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) के जारी नोटिफिकेशन में इस बार जो एक बड़ा बदलाव किया गया है वह बड़ा बदलाव है नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक अंक प्रणाली। पिछली भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग जैसा कुछ भी नहीं होता था और अभ्यर्थियों को किसी भी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाते थे। लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों में सामान्य हिंदी , सामान्य ज्ञान , गणित और ग्राम में समाज और विकास से प्रश्न पूछे जाएंगे और सबसे जो बड़ी बात है वह यही है कि अगर आप एक उत्तर गलत करते हैं तो आपको एक चौथाई अंक काट कर इसकी भरपाई करनी होगी यानी प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक आपके काटे जाएंगे। लाखों अभ्यर्थी हैं जिन्हें इस पैटर्न की जानकारी नहीं है और वह पुराने पैटर्न पर ही तैयारी कर रहे हैं। इस बदलाव को लेकर हजारों अभ्यर्थियों के हमें संदेश प्राप्त हुए हैं और उनकी यही चिंता रही है और जिज्ञासा भी कि नेगेटिव मार्किंग इस परीक्षा में लागू होगी या नहीं आपको बता दें कि नेगेटिव मार्किंग इस परीक्षा में लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर आपके अंक काटे जाएंगे।
CCC की आवश्यकता नही खबरें अफवाह -
अभ्यर्थियों में भ्रम है कि उन्हें CCC के आधार पर वरीयता मिलेगा तो ऐसी कोई बात नही है। इस बार जारी किए गए लेखपाल भर्ती के नोटिफिकेशन में CCC की मांग को अब हटा दिया गया है। हजारों अभ्यर्थियों द्वारा यह प्रश्न हमसे किया जा रहा कि क्या CCC करने वाले अभ्यर्थियों को CCC के आधार पर वरीयता दी जाएगी तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नही। परीक्षा में एक समान प्राप्त अंक वाले अभ्यर्थियों के लिए इस तरह की सुविधा लायी जाएगी लेकिन उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही वरीयता दी जाएगी। ट्रिपल सी (CCC) को अनिवार्य कर दिया गया है इस विषय पर तमाम खबरें भी चल रही हैं जिन्हें पढ़ने के बाद अभ्यर्थियों के मन में तमाम प्रकार की शंकाएं उत्पन्न हो रही हैं आपको बता दें कि किसी भी प्रकार की कोई नोटिस या सूचना विभाग के द्वारा जारी नहीं की गई है जिसमें ट्रिपल सी (CCC) को अनिवार्य करने को लेकर कुछ कहा गया हो।
CCC हो सकता है निर्णायक -
CCC की अनिवार्यता को लेकर भले ही यह स्प्ष्ट कहा जाए कि उसकी कोई आवश्यकता नही है लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह निर्णायक शाबित हो सकता है। हालांकि UPSSSC ने इसपर कुछ खास कहा नही है लेकिन अगर दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों का अंक समान होगा या चयन प्रक्रिया में बाधा आएगी तो CCC एक बड़ा निर्णायक शाबित हो सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपको आपके काम की खबरें और आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहे तो आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं और हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर पर नजर रख सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की मिट्टी में मिल जाएगा। पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और खबरों का सबसे तेज नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे पहले और तेजी से मिलता है।