UPSSSC PET 2022 : लेखपाल भर्ती और अन्य परीक्षाओं के लिए PET आवेदन शुरू, जानिए सत्यता


UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए अब PET परीक्षा में शामिल होना आवश्यक कर दिया गया है। वर्तमान में UP LEKHPAL भर्ती के लिए आवेदन वे अभ्यर्थी ही कर सकते हैं जिन्होंने PET परीक्षा में हिस्सा लिया था। PET परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित की गई थी और इसमें लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। पिछले एक दो दिन से PET के लिए आवेदन को लेकर एक खबर अभ्यर्थियों के बीच काफी चर्चा में है। आइये आपको बताते हैं PET आवेदन को लेकर क्या है अपडेट और इस वायरल हो रही खबर की सत्यता भी।

वायरल हो रही UPSSSC PET 2022 आवेदन की खबर -

पिछले दो तीन दिनों से एक खबर लगातार चर्चा में है और वह है PET 2022 के लिए आवेदन को लेकर, हजारों अभ्यर्थियों के बीच खबर चर्चा में है और अभ्यर्थियों को परेशान कर रही है कि PET 2022 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इस विषय में हजारों अभ्यर्थियों ने हमसे संपर्क किया और इस खबर की सत्यता को जानने का प्रयास किया। हमारी टीम ने इस विषय पर छानबीन की और अंततः इस निष्कर्ष पर पहुँची कि इस तरह की कोई खबर नहीं है और न ही UPSSSC PET 2022 के लिए फिलहाल कोई आवेदन शुरू हुआ है। अगर आपतक भी इस तरह की कोई खबर पहुँची है तो एकदम निश्चित रहें जब भी इस तरह की अपडेट आएगी हम आप तक तेज़ी से पहुँचाने का कार्य करेंगे।

हर खबर पर रखिये नज़र इस तरीके से -

अगर आप विद्यार्थी हैं तो हम आपके काम की हर दिन खबरें हमारे इस पोर्टल पर साझा करते हैं इसके साथ ही हम हर खबर का सबसे तेज़ नोटिफिकेशन अपने टेलीग्राम चैनल पर देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि हर ख़बर का तेजी से नोटिफिकेशन आपको मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस खबर के ठीक नीचे हरे रंग की पट्टी में मिल जाएगा। हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़ें जिससे कोई भी महत्वपूर्ण खबर आपसे न छूटे।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD