Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय BA, BSC, BCOM प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा निरंतर प्रोमोशन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था और इसी बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिनांक 11 जुलाई 2022 को फस्ट इयर के परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया था। जिसके अनुसार जिसके अनुसार इनकी परीक्षाओं को 5 अगस्त 2022 से 24 सितंबर 2022 के बीच संपन्न करा लिया जाएगा, साथ ही विस्तृत टाइमटेबल भी जारी कर दिया गया है।
एयू वेबसाइट से हटा टाइमटेबल -
इसी बीच गत दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से टाइमटेबल को हटा दिया गया था जिसके बाद छात्र-छात्राओं के मन में उहापोह मचा हुआ है कि आखिरकार अब क्या होगा। इसी बीच छात्र संगठनों ने परीक्षाओं को आगे टालने की मांग भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से की है। जिससे छात्र-छात्राओं के मन में तमाम सवाल है कि तय समय पर परीक्षा होगा या टाइमटेबल में फिर कोई सुधार होगा।
मामले पर क्या बोला परीक्षा नियंत्रक कार्यालय -
वेबसाइट से टाइमटेबल हटाने पर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बताया कि इस बात की जानकारी हमे भी प्राप्त हुयी और हमने ICT विभाग से पता किया यह महज एक तकनीकी समस्या है। खबर लिखे जाने तक (23 जुलाई 2022) तक टाइमटेबल में कोई बदलाव नही है और न ही वेबसाइट से टाइमटेबल हटने का इससे रिश्ता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय 5 अगस्त से परीक्षाओ को कराने की तैयारी में लगा है। आगे अगर कोई बदलाव होगा तो सूचना दिया जाएगा लेकिन अभी इस प्रकार की कोई बात नही है। छात्र-छात्राएँ अपनी तैयारी पर ध्यान दे।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।