National Testing Agency : Common Universities Entrance Test Under Graduate (CUET UG) परीक्षाओं के दो चरणों की परीक्षा का पहला चरण आज दिनांक 15 जुलाई 2022 से शुरू हो गयी है। पहले चरण के लिए एडमिट कार्ड 13 जुलाई 2022 को तड़के सुबह कर दिया गया था। लेकिन हजारों छात्र-छात्राओं के परीक्षा सेंटर्स में बदलाव आखिरी समय में कर दिए गए जिससे पहले दिन की परीक्षाओं पर काफी असर पडा है और सैंकड़ो छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं से वंचित होना पड़ा है। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि छूटे छात्र-छात्राओं को दूसरे फेज में मौका देने की बात सामने आयी है। बहरहाल आप भी अगर परीक्षार्थी हैं या आपके कोई परीक्षा के हिस्सा है तो एडमिट कार्ड एकबार फिर से चेक कर लें कि कही आपके एडमिट कार्ड में कुछ बदलाव तो नही है।
ऐसे चेक करें एडमिट कार्ड -
1 : https://cuet.samarth.ac.in/ को खोले।
2 : Login/Sign पर दबाइए।
3 : Application नंबर डालिए।
4 : Password डालिए।
5 : Security Pin डालिए।
6 : Login करिए।
7 : आपके सामने Admit Card का ऑप्शन आ जाएगा।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।