Vivo Y77 5G : इंतज़ार हुआ खत्म, लॉन्च हुआ वीवो का ख़ास स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स बनाएंगे दीवाना


Vivo Y77 5G : Vivo ने चीन में Vivo Y77 5G को सबसे पावरफुल Y-सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसमें Dimensity 930 प्रोसेसर दिया गया है जो कि इस साल मई में पेश किया गया था। इसके अलावा यह अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस से भी लैस है, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट 120Hz डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। आइये आपको बताते हैं इस ख़ास स्मार्टफोन यानी Vivo Y77 5G की विशेषताएं और कीमत...
 
Vivo Y77 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Vivo Y77 Features) -

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की अगर बात की जाए तो Vivo Y77 5G में 6.64 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा (Vivo Y77 Camera) की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सल (50MP) का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) दिया गया है।

Vivo Y77 5G में Dimensity 930 Processor लगाया गया है जो Dimensity 920 के बाद कि पीढ़ी का प्रोसेसर है। चिप में 2.2GHz पर काम करने वाले 2 Cortex-A78 CPU कोर, 2.0GHz पर 6 x Cortex-A55 CPU कोर और IMG BXM-8-256 जीपीयू शामिल हैं। स्टोरेज (Vivo Y77 Storage) की बात की जाए तो फोन में 8GB LPPDR4x RAM और 256GB बिल्ट-इन UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है।

किसी भी स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप सबसे जरूरी मुद्दा होता है। इस स्मार्टफोन (Vivo Y77 5G) के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 4500mAh की डुअल सेल बैटरी दी गयी है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला पहला Vivo Y-Series Smartphone है। सेफ्टी के लिए, इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 164.17 mm, चौड़ाई 75.8 mm, मोटाई 8.59 mm और वजन लगभग 194 ग्राम है।
 
Vivo Y77 5G की कीमत और उपलब्धता -

कीमत की बात की जाए तो Vivo Y77 5G की कीमत 1,999 Yuan यानी कि 23500 रुपये के लगभग है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ब्लू और पिंक कलर्स में उपलब्ध है। स्मार्टफोन अभी तक Vivo की चीनी वेबसाइट या JD और Suning जैसी जानी-मानी चीनी रिटेलर साइट्स पर लिस्टेड नहीं है। बताया जा रहा है कि यह चीन के ऑफलाइन मार्केट में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वीवो कल मलेशिया में एक अलग Vivo Y77 5G Smartphone लॉन्च करेगा। यह Dimensity 810 SoC पर बेस्ड होगा। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल Vivo ने कुछ स्प्ष्ट नही किया है लेकिन हमारी टेक टीम के मुताबिक इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।

हर टेक अपडेट ऐसे मिलेगी -

अगर आपको टेक दुनिया की हर अपडेट चाहिए और साथ ही जॉब अप्डेट्स, सरकारी योजना अप्डेट्स, स्कॉलरशिप अप्डेट्स इत्यादि भी चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD