इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2022 : नहीं निकल रहा प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड तो करें ये काम


Allahabad University Entrance Exam 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2022 के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने MBA & MBA RD को छोड़कर PG, IPS, LAW के अंतर्गत आने वाले सभी 66 कोर्सेज का रिजल्ट जारी कर दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल से (AU Pravesh 2022) से स्कोरकार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं। लेकिन कई छात्र-छात्राओं के स्कोरकार्ड निकल नही पा रहे है। छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या हमारी टीम को बताया, हमने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से भी बात की और इसके लिए हर संभव प्रक्रिया आपने बीच लेकर आए है। चार उपाय हम आपको बताएँगे जिसके जरिए आप अपनी स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

स्कोरकार्ड के लिए क्या करना होगा -

1. आप अगर प्रयागराज या आसपास है तो सीधे प्रवेश भवन, बैंक रोड, इलाहाबाद विश्वविद्यालय अपने एडमिट कार्ड व संबंधित जानकारी के साथ पहुंचिए 10 बजे के बाद।

2. अगर आप दूर के है तो आप अपनी जानकारी किसी भी व्यक्ति जो भी प्रयागराज आसपास हो तो उसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन भेज कर निकलवा लिजिए।

3. अगर आप बाहर के है तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश हेल्पडेस्क 9453819479, 9453819486, 9453819385 या helpdesk.aupravesh2022@gmail.com पर संपर्क कर सहयोग ले सकते है।

4. अगर आपका कोई प्रयागराज में नही है या आपको हेल्पडेस्क से कोई सहयोग नही मिले तो उस स्थिति में आप Allahabad University Family यानी हमारे टीम के एडमिन Abhinav Mishra जी को 8881517777 इस नंबर पर व्हाटसेप करें या काॅल करें। आपके समाधान के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर मिलेगी।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD