अज़ब ग़ज़ब : 203 साल पुराने स्कूल का बदला इतिहास, लड़कों के इस स्कूल में 40 साल बाद मिला लड़कियों को प्रवेश


केरल से इतिहास को बदलने वाली खबर सामने आई है। इस खबर के अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित एक सरकारी स्कूल में नियमों में बदलाव किया गया है, जिसमें 40 साल बाद लड़कियों को प्रवेश मिला है। आपको बड़ा दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी मॉडल स्कूल एचएसएस में बड़ा बदलाव हुआ है। इस स्कूल में 40 साल से सिर्फ लड़के ही पढ़ते थे, परंतु अब 40 साल बाद स्कूल के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। नियमों के बदलाव के बाद अब इस स्कूल में लड़कियों ने भी प्रवेश किया है। 40 साल बाद इस ऐतिहासिक बदलाव के बाद स्कूल में प्रवेश पाने वाली लड़कियां भी काफी खुश नजर आ रही हैं...

प्रिंसिपल ने लड़कियों के प्रवेश पर जताई खुशी (Principal expressed happiness over the admission of girls) -

203 साल पुराने केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित सरकारी मॉडल स्कूल एचएसएस में बड़े बदलाव से स्कूल के प्रिंसिपल फेलिशिया चंद्रशेखरन काफी खुश हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि 40 साल बदले इन नियमों के बाद जब इस स्कूल में लड़कियों को प्रवेश मिला है तो इससे उन्हें काफी खुशी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों के प्रवेश से लड़कों पर भी अधिक अनुशासित होने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। उनका कहना है कि वे आने वाले दिनों में और अधिक छात्राओं के स्कूल में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री से की थी इस बदलाव के लिए अपील (Appealed to the Education Minister for this change) -

40 साल बाद बदले तिरुवनंतपुरम स्थित सरकारी मॉडल स्कूल एचएसएस के नियमों के बदलाव के लिए शिक्षा मंत्री से अपील की गई थी। आपको बता दें कि इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1819 में की गई थी। 1819 में स्थापित इस स्कूल को सह-शिक्षा संस्थान में बदलने के लिए स्कूल की तरफ से सामान्य शिक्षा मंत्री से अपील की गई थी। अपील के बाद अब जब यह स्कूल सह-शिक्षा संस्थान में बदल गया है तो इससे न सिर्फ स्कूल प्रशासन बल्कि इसमें प्रवेश पाने वाली छात्राएं व छात्र भी काफी खुश हैं।

नए शैक्षणिक सत्र में और अधिक बढ़ेगी छात्राओं की संख्या (The number of girl students will increase more in the new academic session) -

40 साल बाद नियमों में बदलाव के बाद तिरुवनंतपुरम के सरकारी मॉडल स्कूल एचएसएस में 12 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। 12 छात्राओं के प्रवेश लेने के बाद स्कूल प्रशासन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्कूल में छात्राओं के प्रवेश की यह संख्या आने वाले समय में लगातार बढ़ती रहेगी। इसके साथ ही शिक्षिका एस सिंधु ने उनके स्वागत के लिए स्कूल की वर्दी यानी की स्काई ब्लू कुर्ता और नेवी ब्लू पैंट पहन रखी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रों ने कहा कि लिंग तटस्थता (जेंडर न्यूट्रैलिटी) के प्रति एकता दिखाने वाले सभी शिक्षकों का यह प्रयास सराहनीय था। आपको बता दें कि गुरुवार को एंटनी राजू ने स्कूल का दौरा किया और विद्यार्थियों को पौधे प्रदान किए।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD