ऐसे चेक करें Advance City Intimation -
1. CUET PG की वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ खोलिए।
2. ऊपर चल रहे "Advance Exam City Intimation For CUET PG 2022" पर दबाइए।
3. फिर से सामने इसी ऑप्शन पर दबाइए।
4. फिर आपको एक External Link पर Redirect करने का PopUp आएगा उसमें OK दबाइए।
5. Application No, Date Of Birth, Security Pin डालिए।
6. फिर Submit कर दीजिए।
7. उसके बाद आपको Select का ऑप्शन आएगा उसमे PGQP सेलेक्ट कर दिजिए।
या
1. https://examinationservices.nic.in/examsys22/downloadadmitcard/frmAuthforCity.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFYsjZOdyj8DuPcxGBqAK2DzU9AfowYNM8uwgWKw5RRJB इस लिंक को खोलिए।
2. Application No, Date Of Birth, Security Pin डालकर Submit करिए।
3. Select ऑप्शन में से PGQP सेलेक्ट कर दिजिए।
ज्ञात हो कि यह सिर्फ Advance Exam City Intimation है। यह एडमिट कार्ड नही है। एडमिट कार्ड अभी जारी होने बाकी है।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।