CUET PG : सीयूईटी पीजी एडवांस सिटी अलाॅटमेंट जारी, ऐसे देखें किस शहर में जाएगा आपका सेंटर


Common Universities Entrance Test Post Graduate : CUET PG के प्रवेश परीक्षाओं की शुरूआत 1 सितंबर से हो रही है। दस दिनों के प्रवेश परीक्षा कार्यक्रमों का अंतिम एग्जाम 11 सितंबर को है जिसके लिए विस्तृत टाइमटेबल National Testing Agency ने पहले ही जारी कर दिया है। कल देर रात National Testing Agency ने Advance City Allotment जारी किया है। छात्र-छात्राएँ यह देख पाएँगे कि उनकी प्रवेश परीक्षा सेंटर किस शहर में है। आइए जानते है क्या है देखने की प्रक्रिया...

ऐसे चेक करें Advance City Intimation -

1. CUET PG की वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ खोलिए।

2. ऊपर चल रहे "Advance Exam City Intimation For CUET PG 2022" पर दबाइए।

3. फिर से सामने इसी ऑप्शन पर दबाइए।

4. फिर आपको एक External Link पर Redirect करने का PopUp आएगा उसमें OK दबाइए।

5. Application No, Date Of Birth, Security Pin डालिए।

6. फिर Submit कर दीजिए।

7. उसके बाद आपको Select का ऑप्शन आएगा उसमे PGQP सेलेक्ट कर दिजिए।

या


2. Application No, Date Of Birth, Security Pin डालकर Submit करिए।

3. Select ऑप्शन में से PGQP सेलेक्ट कर दिजिए।

ज्ञात हो कि यह सिर्फ Advance Exam City Intimation है। यह एडमिट कार्ड नही है। एडमिट कार्ड अभी जारी होने बाकी है।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD