CUET UG : अब इन अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी, जानें प्रक्रिया और पूरी CUET UG की अपडेट


CUET UG ADMIT CARD : Common Universities Entrance Test Under Graduate (CUET UG) की अंतिम चरण की प्रक्रिया चल रही है। छठें फेज में तीन दिन की परीक्षाएँ 24 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त की परीक्षाएँ सकुशल संपन्न हो गयी है। छठें फेज यानी आखिरी फेज के आखिरी दिन 30 अगस्त की परीक्षाएँ सिर्फ बाकी है जिसके अंतर्गत लगभग 1 लाख छात्र-छात्राओं का प्रवेश परीक्षा होना है। 30 अगस्त के परीक्षाओं को लेकर National Testing Agency ने दिनांक 26 अगस्त देर रात कयी छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी किया है कयी लोगो का बाकी है। आइए जानते हैं पूरी नोटिफिकेशन...

30 अगस्त के परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी, सिर्फ इनका बाकी -

National Testing Agency की ओर Public Notice जारी करते हुए वरिष्ठ निदेशक एग्जाम डाॅ साधना पराशर ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओ की परीक्षाएँ 30 अगस्त 2022 (मंगलवार) को है उनकी एडमिट कार्ड आज जारी कर दी गयी है। सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिन छात्र-छात्राओ का ग्रिवांस डिजिटल ग्लिच, सब्जेक्ट कंबीनेशन, मिडियम, क्वेश्चन पेपर या कोई अन्य जो cuetgrievance@nta.ac.in पर प्राप्त हुए है उनका भी निदान चल रहा और उनकी भी परीक्षाएँ 30 अगस्त 2022 को ही होंगी जल्द ही उनका भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -

1 : https://cuet.samarth.ac.in/ को खोलें।

2 : Login/Sign पर दबाइए।

3 : Application नंबर डालिए।

4 : Password डालिए।

5 : Security Pin डालिए।

6 : Login करिए।

7 : आपके सामने Admit Card का ऑप्शन आ जाएगा।

या

1. https://cuet.samarth.ac.in/ वेबसाइट को खोलिए।

2. सामने DOWNLOAD ADMIT CARD का ऑप्शन आएगा।

3. उस पर दबाइए Application No डालिए, Date Of Birth डालिए, Security Pin डालिए और फिर DOWNLOAD Admit Card पर दबा दिजीए।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD