CUET UG ADMIT CARD : National Testing Agency ने देर रात 18 अगस्त 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि उन्होने CUET UG PHASE 5 के लिए 2.01 लाख छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। आइए जानते है PHASE 5 में कौन कौन लोग है और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड...
21, 22, 23 अगस्त का एडमिट कार्ड जारी -
National Testing Agency ने अभी CUET UG परीक्षाओं को 6 PHASE में बाँटा है। PHASE 1, 2, 3 संपन्न हो गया है जबकि PHASE 4 की आखिरी परीक्षा 20 अगस्त को है। बताते चलें कि 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त के परीक्षाओं को PHASE 5 का नाम दिया गया है। इन दिनों में कुल मिलाकर 2.01 लाख छात्र-छात्राएँ परीक्षाओं में बैठेंगे और इन सभी लोगो का एडमिट कार्ड 18 अगस्त देर रात जारी कर दिया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें CUET UG Admit Card (एडमिट कार्ड) -
1 : https://cuet.samarth.ac.in/ को खोले।
2 : Login/Sign पर दबाइए।
3 : Application नंबर डालिए।
4 : Password डालिए।
5 : Security Pin डालिए।
6 : Login करिए।
7 : आपके सामने Admit Card का ऑप्शन आ जाएगा।
या
1. https://cuet.samarth.ac.in/ वेबसाइट को खोलिए।
2. सामने DOWNLOAD ADMIT CARD का ऑप्शन आएगा।
3. उस पर दबाइए Application No डालिए, Date Of Birth डालिए, Security Pin डालिए और फिर DOWNLOAD Admit Card पर दबा दिजीए।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।