CUET UG : National Testing Agency के Common Universities Entrance Test Under Graduate यानी CUET UG के प्रवेश परीक्षाओं का दूसरा चरण (PHASE 2) शुरू हो गया है। PHASE 2 के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की परेशानियाँ भी शुरू है। छात्र-छात्राएँ अपने एडमिट कार्ड को लेकर परेशान है कि कब आएगा कब नही। परीक्षाएँ एकदम नजदीक है और एडमिट कार्ड जारी नही। और इन सभी के बीच NTA ने तीन महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया और बताया कि कुछ लोगो की परीक्षाएँ स्थगित हो गयी है। आइए जानते है किनकी परीक्षाएँ स्थगित हुई और क्या कारण है, देखते है तीनों नोटिफिकेशन...
पहली नोटिफिकेशन : केरल राज्य की 4, 5, 6 अगस्त की परीक्षाएँ स्थगित -
National Testing Agency ने एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन दिनांक 3 अगस्त जारी करते हुए यह बताया कि केरल राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है बीते कयी दिनों से जो कि NTA के संज्ञान में लाया गया है। भारी बारिश की वजह से कयी छात्र-छात्राएँ सेंटर पर पहुंचने से असमर्थ होंगे और साथ में पावर की भी समस्या उत्पन्न होगी। लिहाजा NTA ने यह निर्णय लिया है कि जो भी छात्र-छात्राएँ केरल राज्य में CUET UG एग्जाम दिनांक 4, 5, 6 अगस्त को देने वाले थे उनकी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख फिर से उन छात्र-छात्राओं के लिए जारी की जाएगी।
दूसरी नोटिफिकेशन PART 1 : 17 राज्य के 29 सेंटर्स की परीक्षाएँ स्थगित -
National Testing Agency ने ही एक अन्य महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन दिनांक 4 अगस्त 2022 को जारी करते हुए बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव व टेक्निकल कारण से CUET UG दिनांक 4 अगस्त 2022 (फस्ट सिफ्ट) के निम्नलिखित सेंटर्स के छात्र-छात्राओं के परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएँ 12 अगस्त को होंगी। जिस राज्य में जिस सेंटर्स के लिए हुआ है उनका नाम नीचे लिखा है।
1. Arunachal Pradesh : Namsai & Pasighat
2. Assam : Nalbari
3. Chhatishgarh : Bilaspur
4. Delhi : New Delhi
5. Haryana : Ambala
6. Jharkhand : Bokaro, Giridih, Jamshedpur, Ramgarh
7. Ladakh : Leh
8. Madhya Pradesh : Sagar
9. Maharashtra : Aurangabad, Raigad, Satara, Wardha
10. Odisha Koraput
11. Puducherry : Karaikal
12. Rajasthan : Jodhpur
13. Tamilnadu : Coimbatore, Dindigul, Tiruvarur, Villupuram, Virudhnagar
14. Tripura : Agartalla
15. Uttar Pradesh : Noida, Varanasi
16. Uttarakhand : Pauri Garhwal
17. West Bengal : Hoogly
दूसरी नोटिफिकेशन PART 2 : 4 अगस्त 2022 (Second Shift) की परीक्षाएँ निरस्त -
दिनांक 4 अगस्त 2022 के ही नोटिफिकेशन के दूसरे भाग में National Testing Agency ने बताया है कि परीक्षा केन्द्रों पर पेपर ससमय उपलब्ध न होने के कारण, तमाम सेंटर्स से रिपोर्ट के बाद 4 अगस्त 2022 (Shift 2) की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएँ 12-14 अगस्त के बीच करायी जाएँगी। सेम एडमिट कार्ड मान्य होगा।
तीसरी नोटिफिकेशन : 10 राज्य के 16 सेंटर्स की परीक्षाएँ स्थगित -
National Testing Agency ने दिनांक 5 अगस्त को एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि एडमिनिस्ट्रेटिव व तकनीक समस्या के कारण निम्नलिखित राज्य के निम्नलिखित सेंटर्स की 5 अगस्त की परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। अब यह परीक्षाएँ 12-14 अगस्त के बीच करायी जाएँगी. सेम एडमिट कार्ड मान्य होगा।
1. Arunachal Pradesh : Pasighat
2. Assam : Nalbari
3. Bihar : Gaya
4. Chhatishgarh : Bilaspur
5. Delhi : New Delhi
6. Haryana : Ambala, Gurugram
7. Jharkhand : Bokaro, Jamshedpur, Ramgarh
8. Madhya Pradesh : Sagar
9. Mizoram : Aizawal
10. Uttar Pradesh : Merrut, Noida/Gr. Noida, Varanasi
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।