CUET PG : इन इन लोगों की परीक्षाएँ टली, अर्जेंट नोटिस NTA ने जारी किया जारी, जानें अपडेट


CUET PG : Common Universities Entrance Test Post Graduate (CUET PG) की परीक्षाएँ 1 सितंबर से ही शुरू है। परीक्षाएँ सकुशल चल रही है। इसी बीच National Testing Agency ने 3 सितंबर देर रात एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी करते हुए कुछ लोगों के परीक्षाओं को टालने की सूचना दी है। आइए जानते है क्या पूरी नोटिफिकेशन, किनकी परीक्षाएँ टली और कब तक आएगा उनका एडमिट कार्ड...

इन तीन कोर्स कोड के आधे अभ्यर्थियो की परीक्षाएँ टली -

National Testing Agency ने जारी नोटिफिकेशन में बताया कि तीन कोर्स कोड PGQP38 (General MBA), PGQP01 (BED), PGQP20 (SOCIAL WORK) के आधे से अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षाओ को टाल दिया गया है। चूँकि इन तीनों कोर्स कोड में अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इन तीनों कोर्सेज के आधे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित तिथि पर होगी और बाकी बचे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ 12 सितंबर को होगी। जैसे PGQP38 (General MBA) के आधे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ 5 सितंबर को होगी बाकी आधे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ 12 सितंबर को, PGQP01 (BED) के आधे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ 7 सितंबर को होगी बाकी आधे की 12 सितंबर को, PGQP20 (SOCIAL WORK) के आधे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ 11 सितंबर को होगी बाकी आधे छात्र-छात्राओं की परीक्षाएँ 12 सितंबर को होगी।

एडमिट कार्ड को लेकर विशेष सूचना -

बताते चलें कि अभी तक 6 सितंबर तक के परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। अगर इन तीन कोर्सेज से आप संबंधित है तो ध्यान रखें अगर आपका पहले तिथि के लिए एडमिट कार्ड नही आता है तो परेशान होने की कोई बात नही है आपका एडमिट कार्ड दूसरे दिन के लिए जारी होगा।

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD