UGC NET ADMIT CARD : यूजीसी नेट के इन तीन विषयों का जारी हुआ एडमिट कार्ड, जानें प्रक्रिया


UGC NET ADMIT CARD 2022 : National Testing Agency ने UGC NET EXAM DECEMBER 2021 & JUNE 2022 (MERGE CYLE) के लिए दिनांक 28 सितंबर 2022 को देर दोपहर में तीन विषयों का एडमिट कार्ड जारी किया है। बताते चलें कि इन तीनों विषयों की परीक्षा 30 सितंबर 2022 को PHASE 3 में है। इसके लिए NTA ने दिनांक 16 सितंबर 2022 को Timetable भी जारी कर दिया था।

इन इन विषयों के UGC NET EXAM ADMIT CARD 2022 जारी -

National Testing Agency के दिनांक 28 सितंबर के जारी नोटिफिकेशन में सिर्फ इतना बताया गया है कि दिनांक 30 सितंबर 2022 को होने वाले विषयों के परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लेकिन हम आपको बताते चलें कि 30 सितंबर को Environmental Science, Hindi, Management (including Business Admn. Mgt./Marketing/Marketing Mgt./Industrial Relation & Personnel Mgt./Personnel Mgt./Financial Mgt./Co-operative Management) की परीक्षाएँ है।

अन्य एडमिट कार्ड पर अपडेट -

National Testing Agency ने दिनांक 28 सितंबर के जारी नोटिफिकेशन में बताया कि 30 सितंबर तक के विषयों का एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है। 1 अक्टूबर के परीक्षाओ की एडमिट कार्ड जल्द जारी की जाएगी। बाकी 8-14 अक्टूबर के परीक्षाओं की एडमिट कार्ड परीक्षाओं के पूर्व जारी होगी।

Commerce के कुछ छात्रों के लिए विशेष सूचना -

NTA ने अपने एक नोटिफिकेशन में एक विशेष सूचना दिया है और बताया है कि "In case of some of candidates who have opted for Commerce subject, the Admit Cards indicating details of their centres will be released later on as their exams have been scheduled after 30 September. Such candidates will find 'zzzzzzz' in the column of name of exam centre in their Admit Card. In case any candidate faces difficulty in downloading/checking the Admit Card, he/she can contact on 011-40759000 or e-mail at ugcnet@nta.ac.in

बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD