UGC NET EXAM Admit Card 2022 : इन इन विषयों का एडमिट कार्ड और इन विषयों के लिए सूचना जारी


UGC NET EXAM Admit Card 2022 : UGC NET EXAM DECEMBER 2021 & JUNE 2022 के परीक्षाओ को लेकर National Testing Agency ने 16 सितंबर 2022 देर रात एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में PHASE 2 के परीक्षाओ को भी दो भाग में बाँट दिया गया है। शुरूआती तीन दिन की परीक्षाओ 20-22 सितंबर को PHASE 2 का नाम दिया गया है वही 23 सितंबर-14 अक्टूबर के परीक्षाओ को PHASE 3 का नाम दिया गया है। आइए जानते है किन किन विषयों का Admit Card, Advance City Intimation Card जारी हो चुका है किनका बाकी है और किनका कब परीक्षा होगा।

UGC NET EXAM DECEMBER 2021 & JUNE 2022 (MERGED CYLE) इन विषयो के Admit Card जारी -

16 सितंबर 2022 को जारी इस महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन के अनुसार National Testing Agency ने UGC NET EXAM DECEMBER 2021 & JUNE 2022 (MERGED CYLE) PHASE 2 के 13 विषयों (Arab Culture and Islamic Studies, Buddhist; Jaina; Gandhian and Peace Studies, Arabic, Comparative Literature, Linguistics, Comparative Study of Religions, Manipuri, Gujarati, Kashmiri, Museology & Conservation, Santali, Tribal and Regional Language/Literature, Women Studies) का Admit Card जारी कर दिया है। बताते चले कि इन विषयों का Advance City Intimation Card 13 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था और इनकी परीक्षाएँ 20-22 सितंबर के बीच है।

PHASE 3 के विषयों के लिए बाद में जारी होगा City Intimation और Admit Card -

PHASE 3 यानी 23 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच होने वाली 36 विषयों की टाइमटेबल NTA ने जारी कर दिया कि किस विषय की परीक्षाएँ कब होंगी। National Testing Agency ने इन 36 विषयों के Advance City Intimation Card और Admit Card पर सूचना देते हुए यह बताया है कि 23 सितंबर -14 अक्टूबर के सभी विषयों का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। बाकी "Advance Intimation for Allotment of Examination City & downloading of Admit Card for Phase III will be notified in due course. Candidates are also advised to be in touch with the NTA website."

बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD