UGC NET EXAM ADMIT CARD 2022 : Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) संबंधित विषयों की परीक्षाओं के लिए National Testing Agency ने 4 सितंबर को टाइमटेबल जारी कर दिया था जिसके अंतर्गत परीक्षाओ का आयोजन 16-18 सितंबर तक होगा। ज्ञात हो कि CSIR UGC NET विषयो की रजिस्ट्रेशन की प्रकिया 17 अगस्त को संपन्न हुयी थी। आज दिनांक 11 सितंबर को NTA ने Advance City Intimation Card जारी कर दिया है। आइए जानते है पूरी नोटिफिकेशन और Admit Card को लेकर सूचना...
यहाँ से चेक करें Advance City Intimation Card -
1. https://csirnet.nta.nic.in वेबसाइट को खोलिए।
2. नीचे Candidate Activity सेक्शन में Download City Intimation Slip पर दबाइए।
3. दबाते ही आपको External Link पर ले जाएगा फिर OK कर देना है।
4. सामने Application No और Date of Birth डालकर Submit का Button दबा देना है।
5. आपका City Intimation Card आ जाएगा।
13 सितंबर को जारी होगी Admit Card -
बताते चलें कि CSIR संबंधित (Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences, Mathematical Sciences, Chemical Sciences, Physical Sciences, Life Sciences) विषयों का टाइमटेबल 4 सितंबर को जारी हो गया है। Advance City Intimation Card आज दिनांक 11 सितंबर को जारी हो गया है और National Testing Agency के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इनके Admit Card दिनांक 13 सितंबर को जारी हो जाएंगे।
16 सितंबर से 18 सितंबर होंगी परीक्षाएँ -
16 सितंबर ( 9 AM - 12 Noon)
Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences
16 सितंबर ( 3 PM - 6 PM)
Mathematical Sciences
17 सितंबर (9 AM - 12 Noon)
Life Sciences
17 सितंबर ( 3 PM - 6 PM)
Life Sciences
18 सितंबर ( 9 AM - 12 Noon)
Chemical Science
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2022 : CUET UG, PG, IPS, LAW किसी भी कोर्स से संबंधित हर अपडेट सबसे सटीक और तेजी से Allahabad University Family(@aldunifamily) टेलीग्राम चैनल और ग्राफिक्स हमारे इंस्टाग्राम चैनल पर उपलब्ध होगा। परेशान न होइए, पोर्टल पर प्रवेश कार्य मैं खुद देखता हूँ।
— Ankit Dwivedee (@dwivedeeankit) September 10, 2022
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरों से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये जिसका लिंक नीचे हरे पट्टी में दिया गया है।