Allahabad University Admission 2022 : PG, IPS, LAW काउंसलिंग की मैनुअल जारी, देखें अपडेट


Allahabad University Admission 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस PG, IPS, LAW ऑनलाइन प्रवेश 2022 की प्रकिया 30 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है। ज्ञात हो कि पूरी प्रकिया ऑनलाइन ही है, कयी छात्र-छात्राओ के सवाल आ रहे है कि काउंसलिंग की प्रकिया को समझाया जाए। हमारी टीम Allahabad University Family ने Allahabad University Admission 2022 : PG, IPS, LAW Online Counseling का मैनुअल तैयार किया है। जिससे छात्र-छात्राओ को हर एक चीज समझ आ जाए और तनिक भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। आइए Step By Step हम प्रकिया को जानते है...

जब आपके विषय का कटऑफ आ जाए और आपका अंक उस कटऑफ के अंतर्गत हो उसके बाद आप दिए गए तिथि और समयानुसार अपनी काउंसलिंग ऐसे करे ।

काउंसलिंग पोर्टल जाने के लिए -

1. हमारी वेबसाइट Allahabad University Family (www.allahabaduniversityfamily.in) खोलिए। 

2. होम पेज पर ही "AU ENTRANCE 2022-2023" होगा उसपर दबाइए।

3. पहला ऑप्शन ही "PG, IPS, LAW ONLINE COUNSELLING" होगा उसपर दबाइए।

4. अब आपके सामने Counselling Guideline होगी उसे पढ लिजिए, Undertaking Form (यानी दस्तावेज न होने की स्थिति में भरकर जमा करने वाला फार्म) की जरूरत होगी तो उसे डाउनलोड कर लिजिए।

5. उसके बाद आप Step-1 Registration पर आ जाइए।

Step 1 : Register For Admission

1. Counselling Portal पर Step 1 - Register Yourself पर दबाइए।

2. दबाते ही आपके सामने Roll Number, Subject और Select Department का Box आएगा।

3. आप अपना Roll Number डालकर, अपना Subject और Department Select करिए।

4. Roll Number, Subject, Department Select करते ही आपके सामने Candidates Details सेक्शन खुल जाएगा।

5. Candidates Details सेक्शन में Entrance Roll No, Name, Father's Name, Mother's Name, Category, Computed Marks, Mobile No, Medium, Course और Date Of Birth का बाॅक्स दिखाएगा।

6. Candidates Details सेक्शन में Medium और Date of Birth छोड़कर सभी बाॅक्स पहले से भरा होगा। अत : आप अपना Medium और Date of Birth भरिए।

7. नीचे एक Check Box ✔️ होगा जहाँ लिखा होगा I declare that I have filled all the information correctly and if it is found that I have given any false information or submitted any false document, the University shall have the right to cancel my admission any prior notice.

8. उस Check Box ☑️  को भरिए।

9. Check Box के नीचे Bottom Right Corner पर हरे रंग में Accept and Register का बटन होगा।

10. Accept & Register पर आप दबाइए, दबाते ही एक मैसेज लिखेगा "Registered Successfully. Now Go To Upload Documents in Step 2". इस तरह से आपका Step 1 : Register For Admission की प्रकिया सकुशल संपन्न हो गयी।

उसके बाद वहीं नीचे लाल रंग में "Click Here For Login Page" लिखा होगा होगा उसपर दबाकर Step 2 : Login पर आ जाइए आगे की प्रकिया के लिए या आप Counselling Portal के होमपेज से भी Step 2- Login पर दबाकर आ सकते है।

Step 2 : Login 

1. Login पेज पर आते ही आपके सामने Enter Roll Number, Enter Password का Box आएगा।

3. आप अपना Roll Number और Password डालकर Login बटन पर दबा दिजिए।

4. Login बटन दबाते ही आपके सामने Dashboard खुल जाएगा।

5. Dashboard पर Left Side में आपका Profile और नीचे Logout का ऑप्शन रहेगा। सामने Instructions रहेंगे, Instructions के नीचे विभिन्न Tab रहेंगे।

**Profile सेक्शन में आपका Photo, Online Symbol, Name, Roll No, Father's Name, Course Name, Medium और Marks दिखेगा।

**Instructions सेक्शन में आपको 7 बाते बतायी गयी है :

1. Verify your details and documents before submitting them on e-counselling portal.

2. After uploading your documents view them in Status Tab. If documents are not visible after Clicking on view link/button. Please reupload all your documents.

3. Candidate will be given an option to update/provide working/recent mobile number in student dashboard.

4. Candidate is advised to regularly visit the status tab for Update regarding seat allotment, fee payment, uploaded documents etc.

5. Please note that admission card and fee reciept will be available only after successfull payment of fee.

6. Admission Cardwill only be issued/Downloaded upon the Submission of original scanned copy TC/Migration. Candidate must ensure to submit the original TC/migration for enrollment in the department.

7. Subjeect change:

i). Candidate will be allowed to choose among the subject opted during entrance examination, subject to fulfilling the ment.

ii). Candidate will be allowed to change the subject only after self cancellation of Previous al oted subject.

iii). Candidate will be allowed to opt for any particular subject only once during counselling.

**Tab सेक्शन में आपके सामने 6 Tab मिलेंगे 

i). Update Mobile No.

ii). Change Password.

iii). Upload Documents.

iv). Status.

v). Download Fee Receipt.

vi). Change Your Subject or Department.

6. आपको Tab सेक्शन का 3 ऑप्शन Upload Documents पर Click करना है।

7. Click करते ही आपके सामने दूसरा Dashboard खुलेगा जिसमें पहले सेक्शन में आपसे High School और Intermediate की जानकारी भरनी होगी। दूसरे सेक्शन में 20 Documents Upload करने के ऑप्शन रहेंगे। उसमे में जो जो आपपर लागू है उसे आप अपलोड कर दिजिए।

**पहले सेक्शन High School & Intermediate में आपको Board, Year of Passing, Grade/Percentage/CGPA, Max Marks, Marks Obtained, Percentage, CGPA भरने का ऑप्शन होगा। आप जिस प्रकिया से पास हो उसकी जानकारी भरिए।

**Upload Documents 20 ऑप्शन रहेंगे 

High School Marksheet, High School Certificate, Intermediate Marksheet, Intermediate Certificate, Graduation Marksheet, Graduation Certificate, PG Marksheet, PG Certificate, Latest Transfer Certificate, Latest Migration Certificate, Approval of VC (Only For Second PG), Undertaking for GAP YEAR (if applicable), Anti Ragging Profarma, Caste Certificate (is case of OBC/SC/ST), EWS Certificate, NCC C Certificate (if claimed), Kashmiri Migrant (if claimed), Enter Adhar No, Upload Adhar, Employees/PH/EW/Sports/(if claimed)/Any Other. इनमे से जो जो आपके कोर्सेज पर लागू है वह Documents Choose File कर कर के Upload करिए।

8. High School, Intermediate डाटा भरने और Document Choose कर के अपलोड के बाद नीचे Right Corner में हरे रंग में Upload Document पर दबा देना है।

उसके बाद आपको इंतजार करना है Status टैब में देखते रहना है कि आपका Documents Verification इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति द्वारा हुआ या नहीं, अब जब इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति आपका Document Veriry करेगी तो  Document Verification होते ही Verification के सामने हरा टिक हो जाएगा और Seat Allot हो जाएगा। साथ ही नीचे लिखकर आ जाएगा कि All Your Documents were verified and found correct. अब आप देखेंगे कि Status में Fee Amount लिखा होगा और लाल निशान होगा तो अब आपको फीस जमा करना है।

Step 3 : Fee Payment 

1. आप काउंसिलिंग पोर्टल के Fee Payment बटन पर दबाइए।

2. दबाते ही आपने सामने Roll No और Date of Birth डालने का बाॅक्स खुलेगा।

3. आप Roll No और Date of Birth डालकर लाल रंग के Proceed बटन पर दबा दिजिए।

4. बटन दबाते ही आपके सामने आपका डाटा Course, Name, Father's Name, Alloted Subject, Fee Amount दिखाएगा।

5. आप फिर से Proceed कर दिजिए।

6. आपके सामने तीन Payment Gateway आएगा, जिससे मन आप अपना फीस जमा कर दिजिए।

7. Fees Submission, PopUp Submission के बाद आपका Fee जमा हो जाएगा और सामने Receipt आ जाएगा.

8. अब आप पुन: Status बार में देखेंगे कि Payment Status देखेंगे तो Payment पर हरा टिक हो जाएगा साथ ही आपका Seat Allot भी हो जाएगा।

9. अब Status बार में आपका सिर्फ Fee Receipt और Admission कार्ड ऑप्शन बचेगा। वह जब Generate होगा वहाँ पर दिख जाएगा।

10. Fee Payment और Seat Lock के साथ ही आपका Admission पूरा हो जाएगा। आप Fee Payment और Seat Lock का Receipt और Screenshot सुरक्षित रख लिजिएगा।

कुछ महत्वपूर्ण बाते -

1. रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब आप कटऑफ में हो।

2. डाटा भरते समय याद रखे कि सामने फार्मेट क्या बताया है जैसे कही स्लैश प्रयोग करना है, कही नही, कही सिर्फ अंक लिखना है। इस प्रकार की चीजे जो बतायी गयी हो।

3. आपके पास अगर कोई दस्तावेज नही है तो कुछ दस्तावेज के लिए अंडरटेकिंग फार्म पहले से ही दिए गए है। अगर उसके अलावा कोई दस्तावेज न हो तो एक सादे पेज पर अपनी बात लिखकर अपलोड कर दिजिए अगर Verify हो जाता है तो तय समय मे वह दस्तावेज दे दिजिएगा।

4. बाकी सहायता के लिए Counselling पोर्टल पर नंबर दिया गया है उसपर बात करिए।

5. अपातकाल की स्थिति में आप हमे स्वयं यानी Ankit Dwivedee (9570739208) पर व्हाटसेप करे। अनायास काॅल मैसेज करने पर जवाब नही दिया जाएगा। अर्थात जरूरतमंद ही करे।

6. आप Allahabad University Family इंस्टाग्राम चैनल से जरूर जुडिए ताकी वहाँ हर काॅलेज कैंपस की सूचना फोटो के रूप में रहती है और इस वेबसाइट के होमपेज पर AU ENTRANCE 2022-2023 सेक्शन पर भी नजर रखिए जिससे आपकी कोई अपडेट न छूटे।

7. और अगर हमारी मेहनत पसंद आया हो तो खबर को शेयर करिए।


बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD